अपडेटेड 11 September 2024 at 20:21 IST

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बड़ी खबर सामने आई है। उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। | Image: Screen Grab

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी जीत मिली है। उधमपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों को चुन-चुनकर भारतीय सेना ठिकाने लगा रही है। बता दें, आगामी चुनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चुनाव की तारीख करीब आते जा रही है। ऐसे में संभव है कि ये उपद्रवी तत्व प्रदेश की स्थिति बिगाड़ने के लिए तमाम कोशिशें करेंगे। हालांकि, सुरक्षा बल भी अलर्ट मोड पर है और पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है।

सेना के इस अभियान में SOG भी शामिल

जानकारी के अनुसार इस अभियान में भारतीय सेना के 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) शामिल हैं। इससे पहले आतंकियों ने CRPF कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।

सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों का हमला

CRPF कैंप पर उग्रवादियों ने हमला किया, जिसके बाद भारतीय सेना के जांबाजों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इलाके में दोनों ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट जारी है। घटनास्थल से वीडियो सामने आई है, जिसमें गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। घटना की सूचना कांगपोकपी से मिली है।

हमले का जिम्मेदारी कुकी उग्रवादियों को बताया जा रहा है। केंद्रीय बल इलाके में कैंप स्थापित कर रहे थे, जब उग्रवादियों ने हमला कर दिया। इससे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार कायराना हरकत की है। घात लगाए बैठे आतंकियों ने जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर हमला कर दिया है। आतंकवादियों द्वारा बेस के बाहर गोलबारी की गई। गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है।

खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने चलाया ऑपरेशन

भारतीय सेना के अनुसार विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा केरन सेक्टर, कुपवाड़ा में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। संकेतित क्षेत्र में तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया गया, जिसमें AK 47, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के लिए सामग्री और अन्य युद्ध-जैसे सामान शामिल हैं। मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण आगामी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: 'मैं तुम्हें बच्चा दूंगा...', टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरिस का किया समर्थन तो फिसली एलन मस्क की जुबान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 September 2024 at 18:03 IST