अपडेटेड 1 April 2025 at 13:17 IST
महाराष्ट्र के एक गांव में मंदिर पर हरा झंडा लगाने को लेकर तनाव, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
महाराष्ट्र में बीड जिले के एक गांव में मंदिर पर हरा झंडे लगाए जाने से कुछ समय के लिए इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय निवासियों से बात की जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
महाराष्ट्र में बीड जिले के एक गांव में मंदिर पर हरा झंडे लगाए जाने से कुछ समय के लिए इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय निवासियों से बात की जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
गुड़ी पड़वा के अवसर पर रविवार को बीड के पचेगांव में एक उत्सव का आयोजन किया गया था और वहां के कानिफनाथ मंदिर से वार्षिक शोभा यात्रा निकाली गई। गेवराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सोमवार को ईद के मौके पर कुछ लोगों ने मंदिर पर भगवा झंडे के साथ हरा झंडा भी लगा दिया। इससे गांव में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने गांव के दो अलग-अलग समुदायों के सदस्यों से बात की और दोनों झंडों को मंदिर से हटा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 13:17 IST