अपडेटेड 20 January 2025 at 21:18 IST
अमेरिका में तेलंगाना के एक विद्यार्थी की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि के. रवि तेजा ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी तलाश रहा था और कनेक्टिकट में रह रहा था।
परिजनों के अनुसार परिवार का उसकी मौत की सूचना अमेरिका में रह रहे एक रिश्तेदार से मिली। परिजनों का कहना है कि यह घटना वाशिंगटन डीसी में हुई लेकिन उसकी मौत से जुड़ी परिस्थितियां अस्पष्ट हैं। उसके रिश्तेदार संतोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एमएस करने के लिए तेजा 2022 में अमेरिका गया था और वह वहां अंशकालिक काम कर रहा था।
अमेरिका में रह रही तेजा की बहन उस अस्पताल पहुंच गई हैं जहां शव रखा गया है। तेजा के पिता चंद्रमौली ने अपने बेटे की मौत के बारे में जब संवाददाताओं को बताया कि उनका बेटा आठ महीने पहले ‘एमएस’ की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था और उसे उम्मीद थी कि इस साल मार्च में उसे नौकरी मिल जाएगी और नौकरी मिलने के बाद वह उनसे मिलने आता।
चंद्रमौली ने बताया कि उन्होंने तेजा से आखिरी बार 18 जनवरी की रात को बात की थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे ने उन्हें अमेरिका आने के लिए कहा था। चंद्रमौली ने कहा, ‘‘मैंने टैक्सी चलाकर उसे पढ़ाया-लिखाया। हमने अपनी थोड़ी सी जमीन बेचकर उसे अमेरिका भेजा। उसने मुझे समाज में एक स्तर पर पहुंचाया, लेकिन अब वह मुझे छोड़कर (दुनिया से) चला गया।’’
उन्होंने सरकार से तेजा का शव यथाशीघ्र स्वदेश लाने में मदद की अपील की। तेजा के पिता ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुझे बताया गया है कि इसमें (शव लाने में) सात दिन लगेंगे। मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाए। मैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। मैंने उसे जिंदा भेजा था लेकिन अब उसका शव आयेगा।’’
तेजा की मां की हालत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह परिवार की नींव की तरह हैं जो अब टूट चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके बारे में क्या कहा जा सकता है।’’ यह परिवार मूलरूप से तेलंगाना के नालगोंडा जिले का है और हैदराबाद के चैतन्यपुरी में रहता है। नवंबर 2024 में, तेलंगाना के खम्मम जिले के 22 वर्षीय एक युवक की अमेरिका के एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। युवक के परिजनों ने बताया था कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 21:18 IST