अपडेटेड 4 November 2024 at 21:36 IST

तेलंगाना: युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर कॉलेज की छात्रा को चाकू मारा

यह घटना उस समय घटी जब एक मुक्त विश्वविद्यालय का प्रथम वर्ष का छात्र राजकीय डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आया था।

Follow :  
×

Share


Shutterstock | Image: shutterstock

सोशल मीडिया मंच के माध्यम से दोस्ती करने वाले युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज होकर सोमवार को तेलंगाना के मेदक जिले में महाविद्यालय में पढ़ने वाली 19 वर्षीय एक छात्रा पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में छात्रा के हाथ में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना उस समय घटी जब एक मुक्त विश्वविद्यालय का प्रथम वर्ष का छात्र राजकीय डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आया था। बेंगलुरु निवासी आरोपी ने कॉलेज के पास छात्रा से कथित तौर पर बहस की और फिर उस पर चाकू से हमला करके मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि हमले में छात्रा घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि आरोपी पीड़िता के पास आया और अपनी भावनाएं व्यक्त की लेकिन जब छात्रा ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तब उसने उसपर चाकू से ‘हमला’ कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट आई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की आरोपी से दोस्ती सोशल मीडिया मंच के जरिये हुई थी और दोनों ने पूर्व में बेंगलुरु में मुलाकात की थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर संदेह जताया है कि आरोपी ने लड़की द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद घटना को अंजाम दिया होगा लेकिन अब भी पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। उसने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 4 November 2024 at 21:36 IST