अपडेटेड 31 January 2026 at 07:47 IST
Telangana: हॉस्टल में डिनर के बाद छात्राओं को फूड पॉइजनिंग, उल्टी और पेट दर्द के बाद सभी अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल में सरकारी हॉस्टल में डिनर के बाद 52 छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गया, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्टूडेंट्स ने खाने में सांभर, चावल और बंदगोभी की सब्जी खाई थी, जिसके बाद उन्हें उल्टी और तेज पेट दर्द होने लगा। जानें पूरी घटना।
Telangana hostel food poisoning: तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल में शुक्रवार की रात (30 जनवरी ) सरकारी वेलफेयर हॉस्टल में डिनर खाने के बाद 52 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। घटना इतिक्याला मंडल के धर्मावरम गांव में राज्य सामाजिक कल्याण छात्रावास की बताई जा रही है। बच्चों ने रात के खाने में सांभर, चावल और बंदगोभी की सब्जी खाई थी। खाना खाने के बाद उन्हें जल्द ही उल्टी और तेज पेट में तेज दर्द होने लगा। आनन-फानन में सभी 52 छात्रों को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
डॉक्टरों ने बताया कि अब सभी छात्र खतरे से बाहर हैं और हालत स्थिर है। 32 छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन 20 छात्रों को अभी निगरानी में रखा गया है। वहीं मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग की आशंका के बाद खाने की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने भोजन के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने का सही कारण क्या था, वहीं जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फिलहाल हॉस्टल में मेडिकल कैंप लगाया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज दिया जा सके।
हॉस्टलों में फूड सेफ्टी को लेकर उठे सवाल
घटना को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है। जांच में भोजन की तैयारी या सफाई में चूक की पड़ताल की जाएगी। तेलंगाना के सरकारी आवासीय हॉस्टलों में फूड सेफ्टी को लेकर इसी घटना चिंता की बात है। फिलहाल अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे राज्य में हॉस्टलों के किचन पर विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल सभी छात्रों की सेहत पर नजर रखी जा रही है और कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 07:28 IST