अपडेटेड 13 June 2025 at 19:04 IST
Tej Pratap Yadav: परिवार के साथ तनाव और पार्टी से निष्कासन के बाद बाबा विश्वनाथ की शरण में तेज प्रताप, क्या मांगा आशीर्वाद?
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया।
Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप यादव बीते दिनों व्यक्तिगत कारणों से लगातार सुर्खियों में छाए रहे। अनुष्का यादव के साथ सामने आई तस्वीरों को उन्होंने एआई करार दे दिया लेकिन उसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी और परिवार के निष्कासन के बाद तेज प्रताप भगवान भोलेनाथ की शरण में पहुंचे हैं।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं। तेजप्रताप काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान वो मंदिर से सुरक्षाकर्मियों से बातचीत भी करते नजर आए।
तेजप्रताप यादव ने लिया बाब विश्वनाथ का आशीर्वाद
तेजप्रताप यादव ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो हर हर महादेव बोलना ही होगा।"
क्यों पार्टी ने निष्कासित हुए तेजप्रताप यादव?
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव संग तस्वीर वायरल होने के बाद RJD प्रमुख ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया। तेज प्रताप ने माता पिता को पोस्ट लिखकर भगवान से भी बढ़कर बताया। हाल ही में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव संग एक तस्वीर पोस्ट कर दावा किया गया था वो उनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में फोटो डिलीट कर दी गई और उन्होंने अकाउंट हैक होने की बात कही।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 19:03 IST