अपडेटेड 22 June 2024 at 12:58 IST

TDP के सी. अय्यन्नापतरुदू चुने गए आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

विधानसभा के महासचिव पी.पी.के. रामाचार्युलु ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ तीन नामांकन प्राप्त हुए थे और वे सभी अय्यन्नापतरुदू की ओर से थे।

Follow :  
×

Share


आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष | Image: X

Andhra Pradesh News: तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नरसीपट्टनम से विधायक सी. अय्यन्नापतरुदू को शनिवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। चूंकि किसी अन्य विधायक ने सदन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था, इसलिए यह चुनाव महज औपचारिकता था।

विधानसभा के महासचिव पी.पी.के. रामाचार्युलु ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ तीन नामांकन प्राप्त हुए थे और वे सभी अय्यन्नापतरुदू की ओर से थे।

सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे शुरू हुआ। शुक्रवार को शपथ नहीं ले सके तीन विधायकों ने शनिवार को शपथ ग्रहण किया, इसके साथ ही राज्य के सभी 175 विधायकों के शपथ लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई।

इस बीच, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के विधानसभा में उपस्थित होने की संभावना नहीं है क्योंकि आज उनका कडापा जिले की यात्रा का कार्यक्रम है।

विपक्षी पार्टी के एक बयान के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अगले तीन दिन पुलिवेंदुला में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, लागू हुआ ये कानून; 10 साल की सजा से एक करोड़ जुर्माने का प्रावधान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 12:58 IST