अपडेटेड 11 June 2025 at 23:28 IST

Tatkal Ticket Booking Rule: तत्काल बुकिंग के लिए सख्त हुए नियम, जुलाई से बिना आधार वेरिफिकेशन के नहीं बुक होगी टिकट

भारतीय रेलवे की तरफ से आम जनता की सुविधा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 1 जुलाई से लागू होने जा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


irctc ने तत्काल टिकट बुकिंग के बदले नियम। | Image: X

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। इंडियन रेलवे ने यह कदम तत्काल बुकिंग के दौरान एजेंट की तरफ से की जाने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया है। इंडियन रेलवे के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलने वाला है। 1 जुलाई 2025 से नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो के जरिए तमाम जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने 10 जून को इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया, "01.07.2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे। इसके बाद, 15.07.2025 से तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।"

01 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से Tatkal Booking के लिए आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

पहले 30 मिनट में एजेंट्स नहीं बुक कर सकेंगे टिकट

जानकारी के अनुसार पहले 30 मिनट में ऑथराइज्ड एजेंट्स तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। एसी कोच के लिए 10 से 10.30 और नॉन एसी कोच के लिए 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक एजेंट्स के पास टिकट बुक करने का अधिकार नहीं होगा।

एजेंट्स को कस्टमर्स से लेना होगा OTP

इतना ही नहीं, एजेंट्स जब टिकट बुक करेंगे, तो वह जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं, उनके मोबाइल नंबर पर आने वाला एक OTP लेना होगा। तभी वह टिकट बुक कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, "भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग शुरू करेगा। इससे रियल यूजर्स को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी।"

इसे भी पढ़ें: 'गोविंद भइया बहुत सीधे हैं...', सोनम के भाई के लिए राजा रघुवंशी के करीबी दोस्त ने ऐसा क्यों कहा?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 23:28 IST