अपडेटेड 8 May 2023 at 20:31 IST
Tamil Nadu Topper :डिंडीगुल जिलेकी एस नंदिनी ने बारहवीं में हासिल किए शत- प्रतिशत नंबर, बनाया रिकॉर्ड
12th Result 2023: तमिलनाडु में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद बढ़ई का काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
Tamil Nadu Student Record : तमिलनाडु में सोमवार को उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद बढ़ई का काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले के सरकारी संस्थान में पढ़ रही बारहवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी ने सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए और टॉपर बनकर रिकार्ड बना दिया।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डिंडीगुल जिले की एस नंदिनी ने दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) ने सोमवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। अधिकारी के मुताबिक, नंदिनी के पिताजी बढ़ई का काम करते हैं। नंदिनी, जिले के सरकारी संस्थान में पढ़ रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने तमिल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, अकाउंटेंसी और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कुल मिलाकर 600 अंक हासिल किए। एक तमिल समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह ऑडिटर बनना चाहती हैं। डीजीई द्वारा सोमवार को घोषित परिणामों के अनुसार, तमिलनाडु में कुल आठ लाख छात्र-छात्राओं ने बारहवीं कक्षा की परीक्षी दी थी जिसमें कुल 94.03 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 8 May 2023 at 20:31 IST