अपडेटेड 9 April 2025 at 16:17 IST
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा दिल्ली में होगा लैंड, बढ़ी हलचल, कौन-कौन सी लगी धारा और भारत पहुंचते ही क्या होगा?
Tahawwur Rana Extradition: मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बुधवार को भारत प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा सकता है।
Tahawwur Rana Extradition: मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बुधवार को भारत प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा सकता है। तहव्वुर को भारत लाने के लिए टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम तहव्वुर राणा को पहले दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली लाने के बाद एनआईए सबसे पहले आतंकी राणा को एनआईए कोर्ट में पेश करेगी। पेश करने के बाद तहव्वुर राणा की ज्यादा से ज्यादा दिन की एनआईए कस्टडी की मांग करेगी।
एनआईए ने नवंबर 2009 में 120बी साजिश, 121A, सेक्शन 18 unlawful activities सेक्शन 6(2) suppression of terrorism के तहत ग्रह मंत्रालय के निर्देश पर डेविड कोलमैन हेडली, तहुव्वर राणा और अज्ञात लोगों के खिलाफ 11 नवंबर 2009 को मुकदमा दर्ज किया था। इनपर लश्कर-ए-तैयबा और HUJI आतंकी संगठन के लिए भारत के अलग अलग हिस्सों में फ्यूचर अटैक्स के लिए क्रिमिनल कांस्पिरेसी करने का आरोप था।
यही वजह है कि मुम्बई पुलिस के अलावा 26/11 आतंकी हमले में एनआईए ने साजिश का एक मुदकमा दिल्ली में भी दर्ज किया था, इसलिए पहले आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया जाएगा।
27 से 30 दिन तक की कस्टडी की मांग कर सकती NIA
इस तरह के मामलों में एजेंसी 27 दिन से लेकर 30 दिनों की एक साथ आरोपी की कस्टडी ले सकती है। उम्मीद है कल एनआईए कोर्ट में पेश करके तहुवर राणा को लगभग 30 दिनों तक कि कस्टडी लेगी। कस्टडी के दौरान जांच के लिए एनआईए आतंकी को लेकर मुंबई भी जा सकती है। फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में किसी तरह से कोई security review नहीं किया गया है क्योंकि पहले एनआईए कस्टडी लेगी।
यरवदा जेल में रखकर भी तहव्वुर राणा से हो सकती है पूछताछ
जरूरत पड़ने पर आतंकी राणा को मुंबई की यरवदा जेल में रखकर भी पूछताछ की जा सकती है, जहां कसाब को रखा गया था। हालांकि पहले दिल्ली कोर्ट में पेश करके ही एनआईए कस्टडी लेगी।
तहव्वुर राणा पर क्या आरोप हैं?
राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांटेड है। मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। वो ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। वो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है।
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 16:17 IST