अपडेटेड 11 April 2025 at 17:42 IST

Tahawwur Rana: पाकिस्तान के एयर स्पेस के ऊपर से उड़ा था विमान? जिस फ्लाइट से भारत आया तहव्वुर राणा उसका कितना है किराया

तहव्वुर राणा प्राइवेट कंपनी के चार्टर्ड जेट से भारत लाया गया है। कंपनी इसे घंटे के हिसाब से रेंट पर देती है। फ्लाइट को दिल्ली पहुंचने में करीब 40 घंटे लगे।

Follow :  
×

Share


जिस फ्लाइट से भारत आया तहव्वुर राणा उसका कितना है किराया? | Image: Republic

Tahawwur Hussain Rana : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को कोर्ट ने 18 दिन की हिरासत में भेजा है। NIA ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी। 12 अफसरों की टीम उससे ISI और पाक आर्मी से कनेक्शन को लेकर सवाल-जवाब कर रही है। NIA ने पूछताछ में तहव्वुर राणा से केरल दौरे को लेकर भी सवाल किए हैं।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगली पेशी से पहले भी तहव्वुर राणा के मेडिकल टेस्ट होंगे। इस बीच में मेडिकल जरूरत पड़ने पर पूरा किया जाएगा और अगली पेशी में भी राणा को फिजिकली कोर्ट में पेश किया जाएगा। पाकिस्तानी आतंकी को अमेरिका से भारत लाने के बाद गुरुवार (10 अप्रैल) कोर्ट में पेश किया गया था। रात करीब 2:10 बजे कोर्ट ने उसे 18 दिन की NIA हिरासत में भेजा है।

पाकिस्तान से पहले फ्लाइट ने बदला रास्ता

तहव्वुर राणा को काफी ऐहतियात के साथ अमेरिका से चार्टर्ड फ्लाइट The Gulf Stream G-550 में भारत लाया गया है। इस दौरान पाकिस्तान के एयर स्पेस से भी दूरी बनाई गई। आमतौर पर इस रूट की कॉमर्शियल और चार्टर्ड फ्लाइट्स पाकिस्तान एयर स्पेस से होकर गुजरती हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने राणा के लिए विमान का रास्ता बदल दिया था। हालांकि तहव्वुर राणा को भारत छोड़कर जब The Gulf Stream G-550 शुक्रवार सुबह वापस गया, तो पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के सामान्य मार्ग से होकर गुजरा।

तहव्वुर राणा को लाने का खर्च

तहव्वुर राणा को जिस प्राइवेट कंपनी का चार्टर्ड जेट लेकर आया है, कंपनी इसी घंटे के हिसाब से रेंट पर देती है। तहव्वुर राणा को लेकर विमान ने अमेरिका के मियामी से उड़ान भरी थी। फ्लाइट को दिल्ली पहुंचने में करीब 40 घंटे लगे और इस बिजनेस जेट का किराया करीब 9 लाख रुपये प्रति घंटे है। मियामी से दिल्ली की बिजनेस क्लास फ्लाइट की बात करें तो इसका किराया करीब 4 लाख रुपये का है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से राणा को चार्टर प्लेन से भारत लाया गया।

14/14 की मिली सेल

NIA को राणा से पूछताछ के लिए 8 एजेंसियों ने अनुरोध किया है। तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर में करीब 14/14 की सेल रखा गया है। ये सेल CCTV से लैस है और बाथरूम भी सेल के अंदर ही है। राणा को लेटने के लिए जमीन पर लगा एक बिस्तर मिला है। इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजटल सिक्योरिटी है और 24 घंटे गार्ड्स का पहरा रहता है। अंदर जाने की इजाजत सिर्फ NIA के 12 अधिकारियों के पास ही है। 

ये भी पढ़ें: चीन ने बढ़ाई US की टेंशन, अमेरिका पर लगाया 125% टैरिफ; ऊपर से मुकदमा भी ठोका, जिनपिंग ने EC को ट्रंप के खिलाफ ललकारा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 17:42 IST