अपडेटेड 25 June 2024 at 20:12 IST

'अगर संसद में कोई 'जय इजरायल' बोल देता तो....', ओवैसी की शपथ पर BJP विधायक टी राजा सिंह का हमला

BJP विधायक ने आगे कहा कि अगर कोई यहां पर जय इजरायल बोल देता तो तुम संसद में बैठते? बल्कि तुम संसद के बाहर निकलकर हंगामा शुरू कर देते

Follow :  
×

Share


असदुद्दीन ओवैसी के फिलिस्तीन समर्थक नारे पर टी राजा सिंह का पलटवार | Image: PTI / Facebook - Raja Singh (Bhagyanagar) MLA

Asaduddin Owaisi: देश में 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो चुका है सांसद को उनके कार्य एवं गोपनीता की शपथ दिलाई जा रही है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक विवाद खड़ा कर दिया। ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगा दिया। इसके बाद संसद में हंगामा मच गया। संसद में शपथ ग्रहण के दौरान ऐसी हरकत पर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर संसद में कोई जय इजरायल बोल देता तो क्या तुम संसद में बैठते?

BJP विधायक ने आगे कहा कि अगर कोई यहां पर जय इजरायल बोल देता तो तुम संसद में बैठते? बल्कि तुम संसद के बाहर निकलकर हंगामा शुरू कर देते और नारेबाजी लगाते हुए कहते कि ये लोग फिलिस्तीन के विद्रोही और इजरायल के समर्थक हैं। बीजेपी विधायक ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, उनके शब्द तो ठीक थे लेकिन आखिरी में उन्होंने जो नारा लगाया जय फिलिस्तीन वो गलत था। मैं ओवैसी को कहना चाहूंगा कि तुम्हें भारत माता की जय बोलने में क्यों शर्म आती है? भाई तुम जिस देश का खाते हो, जिस देश में पीते और वहीं पर राजनीति भी करते हो फिर भी तुम्हें भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है।

अगर फिलिस्तीन से इतना प्यार है तो वहीं क्यों नहीं चले जाते

बीजेपी विधायक ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर तुम्हें फिलिस्तीन इतना ही प्यारा है तो तुम वहीं क्यों नहीं चले जाते हो वहां जाकर उनके सपोर्ट में खड़े हो जाओ। जो बंदूक उठाकर अपने आप की रक्षा कर रहे हैं तो वैसे तुम भी चले जाओ न फिलस्तीन। अगर दम है तो उठा लो बंदूक। भारत में रहकर सिर्फ मीडिया की हेडलाइन कोई भी बन सकता है।

शपथ से 'जय फिलिस्तीन' रिकॉर्ड से हटाया गया

इसके बाद आसन पर लौटे प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि केवल शपथ का मूल पाठ ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है। महताब ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ के मूलपाठ के अलावा किसी और चीज का जिक्र करने से बचें। इसका पालन किया जाना चाहिए।' संसद से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए, ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सदन के भीतर 'जय फलस्तीन' कहा है।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने खुद खोला धारीदार गमछे का राज, जानिए पूरी कहानी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 19:59 IST