अपडेटेड 30 August 2025 at 13:07 IST
रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद-'संवाद' कार्यक्रम की शुरुआत, स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज से बांधा समां
पॉपुलर लोक गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। हॉल में बैठी ऑडियंस ने उनके हर गाने को खूब एन्जॉय किया।
Republic Bharat Samvad: रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' का आगाज हो चुका है। कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव और गायिका स्वाति मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में पॉपुलर लोक गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने अपनी मखमली आवाज में सुरों का ऐसा संसार रचा कि पूरा सभागार संगीतमय जादू में लुत्फ हो गया। यही नहीं, सबी के लबों पर तराने गूंजे और होठों पर मुस्कान खिल उठी। उनकी आवाज ने ऐसा समां बांधा कि हॉल में बैठी ऑडियंस भी झूमने लगी।
स्वाति मिश्रा ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
रिपब्लिक भारत 'संगम' में स्वाति मिश्रा ने 'गणेश आरती' से शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अपना फेमस गाना 'मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे', भोजपुरी गाना 'निमिया की दाढ़ी मैया', 'ये चमक ये दमक फुलवन मा महक' भजन समेत अन्य गाना गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
PM के पोस्ट के बाद बदली जिंदगी-स्वाति मिश्रा
भजन की गायिका स्वाती मिश्रा ने बताया कि 'मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे' गाने ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने साझा किया कि जब पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए इस भजन को शेयर कर तारीफ की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
स्वाति ने पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समय था। एक दिन अचानक सुबह-सुबह मेरे पापा ने कॉल किया। मैं उनके फोन से ही जागी। फिर उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हर तरफ तुम्हारी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने तुम्हारा गाना ’राम आएंगे' की प्रशंसा की है और उसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, बाद में जब मैंने पोस्ट देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मेहमानों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
रिपब्लिक भारत के 'संवाद' कार्यक्रम कार्यक्रम में जाने-माने राजनेता-अभिनेता, मशहूर गायक और धर्मगुरू जुटेंगे जिसमें ये नाम शामिल हैं-
- स्वाति मिश्रा, गायिका
- अमीश त्रिपाठी, लेखक
- आलोक श्रीवास्तव, कवि और गीतकार
- डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
- आचार्य लोकेश मुनि जी, धर्मगुरु
- स्वामी दीपांकर, धर्मगुरु
- सतनाम सिंह संधू, सांसद और चांसलर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- उमेश शुक्ला, डायरेक्टर, हीर एक्सप्रेस
- मुकेश खन्ना, एक्टर और प्रोड्यूसर
- डॉ. तनय सीठा, संस्थापक, रुद्रालाइफ
- आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीठाधीश्वर, कलकी धाम
इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सहयोगी संस्थानों का विशेष योगदान रहा, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
Powered By: Canara HSBC life insurance - Promises ka Partner
Driven By: Maruti Suzuki
Nutrition Partner: NECC
State Partner: उत्तराखंड शासन
Associate Partners:
Rudralife- Rudraksha power for you.
And: Cash gold- Cash Hai Toh Aish Hai
यह भी पढ़ें: थोड़ी देर में रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद-'संवाद' का आगाज, ये दिग्गज करेंगे शिरकत
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 11:56 IST