अपडेटेड 21 May 2024 at 12:06 IST

विभव कुमार के फोन से खुलेगा राज? दिल्ली पुलिस को लीड की उम्मीद, डाटा रिट्रीव करने में लगी

दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपी विभव कुमार ने अपने फोन को फॉर्मेट कर दिया है। फिलहाल पुलिस विभव के मोबाइल डाटा को रिट्रीव करने को कोशिश में है।

Follow :  
×

Share


आरोपी विभव कुमार | Image: Video Grab

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित रूप से पिटाई मामले का सच ढूंढने में लगी है। घटना को एक हफ्ते बीत जाने के बाद दिल्ली पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं। भले पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी के डीवीआर जब्त कर लिए हैं, लेकिन ठोस वजह बताने वाले सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस को आरोपी विभव कुमार के मोबाइल फोन से पूरे मामले में लीड मिलने की उम्मीद है। सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के फोन का डाटा रिट्रीव करने की कोशिश तेज कर दी है।

पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि आरोपी विभव कुमार ने अपने फोन को फॉर्मेट कर दिया है। पुलिस ने दावा किया कि विभव अपने फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं। फिलहाल सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली पुलिस सबसे पहले विभव के मोबाइल डाटा को रिट्रीव करने को कोशिश में है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे उसे लीड मिल सकती है।

दिल्ली पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया

खैर, दिल्ली पुलिस सिर्फ विभव कुमार के फोन को लेकर उम्मीद लगाए नहीं बैठी है। पुलिस ने पूरे मामले को समझने के लिए स्वाति मालीवाल पर सीएम हाउस में हुए कथित हमले को लेकर सोमवार को एक फिर सीन रिक्रिएट किया। सोमवार को पुलिस विभव को सीएम आवास पर लेकर गई, जहां क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया।

दिल्ली पुलिस का मकसद विभव से सीक्वेंस ऑफ इवेंट्स यानी घटना के क्रम को समझना था। जिस वक्त स्वाति ने मारपीट का आरोप लगाए, उस वक्त विभव कहां थे? जब स्वाति ड्राइंग रूम में थी तो उस वक्त वो कहां खड़े थे? इन तमाम सवालों के जवाबों को दिल्ली पुलिस ने बाकायदा सीक्वेंस वाइज नोट किया। उसकी मैपिंग की, फोटोग्राफी भी की और करीब सवा घंटा क्राइम सीन रिक्रेट करके दिल्ली पुलिस विभव को लेकर वापस ले गई।

13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई

13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर ही स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट हुई थी। 4 दिन की चुप्पी के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था और फिर 17 मई को पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल आरोपी विभव कुमार दिल्ली पुलिस की गिरफ्तार में हैं और पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘केजरीवाल पर हमले की साजिश’, संजय सिंह का बड़ा खुलासा, किसकी तरफ इशारा?

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 09:48 IST