अपडेटेड 1 November 2025 at 22:02 IST

'जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारे दंगा कराने के लाइसेंस', स्‍वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल; BJP ने कहा ये सनातन विरोधी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारे अब मुस्लिम समाज के घरों और मस्जिदों पर तोड़फोड़ का लाइसेंस बन गए हैं। जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया।

Follow :  
×

Share


स्वामी प्रसाद मौर्य | Image: ANI

Swami Prasad Maurya statement: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर एक बार सीएम योगी की बुलडोजर कार्रवाई पर विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज धर्म के ठेकेदार धर्म की दुहाई देकर आतंकवादी के रास्ते पर चल पड़े हैं।

बीजेपी ने किया पलटवार 

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहने को तो बौद्ध धर्म अपनाया है लेकिन दिन-रात वे सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मौर्य का बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि करोड़ों हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

मुस्लिम समाज के घरों पर बुलडोजर चलता है- मौर्य 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'जय श्री राम' और 'जय बजरंगबली' का नारा मुस्लिम समाज के घर, दुकान, ईदगाह, मस्जिद और मदरसों पर तोड़फोड़ का लाइसेंस बन गया है। मुख्यमंत्री उनका साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने के बजाय मुस्लिम समाज के घरों पर उनका बुलडोजर चलता है। मदरसों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलता है। ये बहुत दुखद है कि मुख्यमंत्री खुद अराजकता के रास्ते पर चल पड़े हैं।

फतेहपुर की घटना का किया जिक्र

स्वामी प्रसाद मौर्य ने फतेहपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, वहां मकबरा तोड़ने के लिए भीड़ ने जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की, मगर पुलिस ने उल्टा मुसलमानों के खिलाफ मामला दर्ज किया और असली दोषियों को क्लीन चिट दे दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो काम कोर्ट को करना चाहिए था, मुख्यमंत्री ने उसकी भी जिम्मेदारी जबरदस्ती अपने हाथों में ले रखी है। निर्दोष लोगों के घरों को जमीदोंज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मदरसों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाने के साथ ही दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के घरों पर भी बुलडोजर चल रहा है, लेकिन अगर बीजेपी संरक्षित कोई गुंडा और अपराधी है, तो भूलकर भी उसके वहां बुलडोजर कभी नहीं चलता है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुकेगा तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना और आंदोलन सभी जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इसके जरिए पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे। 

यह भी पढ़ें: मेरे पास 15 लाख करोड़ रुपए, करना चाहता हूं खर्च...गडकरी ने ऐसा क्यों कहा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 November 2025 at 22:02 IST