अपडेटेड 5 October 2025 at 11:25 IST

स्वामी चैतन्यानंद सिर्फ लड़कियों की फोटो पर करता था कमेंट, 'दुबई' वाले पोस्‍ट को किया लाइक, एयरहोस्‍टेस की तस्‍वीर पर लिखा I Love...

आस्‍था का चोला ओढ़ धर्म और आध्‍यात्म का पाखंड करने वाला स्‍वामी चैतन्यानंद सरस्‍वती अब पुलिस की हिरासत में है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चैतन्यानंद की काली करतूतें सामने आ रही हैं।

Follow :  
×

Share


स्वामी चैतन्यानंद सिर्फ लड़कियों की फोटो पर करता था कमेंट, 'दुबई' वाले पोस्‍ट को किया लाइक, एयरहोस्‍टेस की तस्‍वीर पर लिखा I Love... | Image: X

Swami Chaitanyanand Saraswati: आस्‍था का चोला ओढ़ धर्म और आध्‍यात्म का पाखंड करने वाला स्‍वामी चैतन्यानंद सरस्‍वती अब पुलिस की हिरासत में है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चैतन्यानंद की काली करतूतें सामने आ रही हैं। अब जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बाबा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लड़कियों के फोटो पर कमेंट किया करता था। ऐसा नहीं कि वो उन लड़कियों को जानता हो, वो किसी भी रेंडम फोटो पर कमेंट कर देता था। वो लड़कियों के प्रोफाइल को स्‍क्रॉल करता था।

वो ऐसा लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने के लिए किया करता था। पुलिस को बाबा के मोबाइल से जो चैट और सोशल मीडिया अकाउंट मिले हैं उससे साफ जाहिर होता है कि वो लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए हर संभव प्रयास करता था। सभी चैट्स अब पुलिस के पास ठोस सबूत के तौर पर मौजूद हैं।

एयरहोटेस, डॉक्‍टर और पत्रकार; हर किसी के फोटो पर करता था कमेंट
 
स्‍वामी चैतन्यानंद के X अकाउंट को देखें तो वो ज्‍यादातर महिलाओं के ही पोस्‍ट पर कमेंट करता था। उसने कई एयरहोस्‍टेस और लेडी डॉक्‍टर के फोटो पर कमेंट किए हुए हैं। हद तो तब पार हो गई जब कुछ लड़कियों ने दुबई में स्‍पॉट होने की कैप्‍शन के साथ फोटो डाला तो उसने कमेंट कर पूछा कि दुबई में किस जगह पर। 



आपको बता दें कि स्‍वामी चैतन्यानंद अपने कॉलेज की लड़कियों को दुबई ले जाने की बात किया करता था। वो उनसे कहता था कि वहां के शेख डिमांड करते हैं।

17 अक्टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में है स्‍वामी चैतन्यानंद

दिल्‍ली की अदालत ने सुनवाई करते हुए स्वामी चैतन्यानंद को 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सुनवाई के दौरान बाबा के वकील ने सवाल उठाया था कि आखिर किन धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत की मांग की जा रही है। इस पर अदालत ने जांच अधिकारी से स्पष्ट करने को कहा कि क्या धारा 232 जोड़ी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की दूसरी एफआईआर के बाद यह धारा केस में जोड़ी गई।

छात्रों के यौन उत्पीड़न और ब्‍लैकमेल करने के आरोप

आपको बता दें कि स्‍वामी चैतन्‍यानंद पर उसकी संस्‍थान की 17 लड़कियों संग यौन शोषण और उन्‍हें ब्‍लैकमेल करने का आरोप है। वहीं पुलिस का कहना है कि चैतन्यानंद ने पूछताछ के दौरान न तो किसी तरह का पछतावा जताया और न ही सहयोगी रवैया अपनाया। इसके साथ ही संस्था की तीन महिला कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन पर छात्रों पर दबाव बनाने और बाबा की मदद करने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें- इस 'खुराक' से खबरदार! ब्रेक ऑयल और पेंट में यूज होने वाला ग्लायकॉल बच्चों की किडनी में मिला, कफ सिरप पीने से हो चुकी है 11 बच्चों की मौत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 11:25 IST