अपडेटेड 24 May 2025 at 13:11 IST
कच्छ से संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंसी से जुड़े होने का शक; संवेदनशील जानकारी और लोकेशन डिटेल्स करता था शेयर
गुजरात एटीएस (ATS) को कच्छ के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल हुई, ATS ने दयापर इलाके से संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है।
गुजरात एटीएस (ATS) को कच्छ के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल हुई, ATS ने दयापर इलाके से संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल जासूसी कर रहा था। फिलहाल शुरुआति जांच में सामने आया कि, आरोपी ने भारतीय सीमा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी और गुजरात के कई इलाकों की लोकेशन डिटेल्स पाकिस्तान को भेजी थीं।
वहीं, ATS के मुताबिक, जासूसी के बदले आरोपी को एक बार में 40 हजार रुपये तक की रकम भी मिली थी। उसका मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेज दिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन-किन माध्यमों से वह सूचनाएं शेयर करता था। अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कच्छ क्षेत्र में पहले भी जासूसी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ATS अब इस मामले से जुड़े नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है।
हेल्थवर्कर के तौर पर काम करता था आरोपी
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान सहदेव गोहिल के रूप में हुई है, जो हेल्थवर्कर के तौर पर काम करता था। जांच में सामने आया है कि वह पिछले एक साल से अदिति भारद्वाज नाम की एक कथित महिला के संपर्क में था, जो वास्तव में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ी है।
आरोपी सहदेव को फंसाया गया- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, अदिति नाम की कोई असली लड़की नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तानी आकाओं द्वारा इस्तेमाल किया गया एक फर्जी नाम है, जिसके जरिए सहदेव को फंसाया गया। अदिति के कहने पर सहदेव ने भारतीय नेवी और BSF से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी। इसके बदले उसे 40,000 रुपए की रकम भी मिली।
चौंकाने वाली बात यह है कि अब पाकिस्तानी एजेंसियां हेल्थवर्कर्स तक के मोबाइल नंबरों तक पहुंच बना रही हैं, जिससे देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। गुजरात ATS इस नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है और ऐसे गद्दारों को चुन-चुनकर गिरफ्तार कर रही है। इससे पहले पोरबंदर से भी एक जासूस पकड़ा गया था, जो पाकिस्तान के लिए सूचनाएं भेजता था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 13:11 IST