अपडेटेड 23 March 2025 at 10:49 IST

SSR की मौत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, अब आगे क्या होगा, क्या सुशांत को मिलेगा इंसाफ?

SSR डेथ केस मामले में CBI की ओर से दाखिल रिपोर्ट के बाद अब आगे क्या होगा? क्या बंद हो जाएगा केस या आगे बढ़ेगी जांच?

Follow :  
×

Share


SSR डेथ केस में आगे क्या होगा? | Image: PTI/ANI

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। मुंबई की एक अदालत में सीबीआई ने क्लेजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट के अनुसार SSR की मौत के पीछे किसी तरह की साजिश साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब आगे क्या हो सकता है।

बता दें, सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट देने का मतलब है कि अब इस केस को बंद किया जा रहा है। वहीं अब इस मामले में कोर्ट ये तय करेगी कि CBI की इस रिपोर्ट को स्वीकार करना है, या फिर एजेंसी को मामले में आगे जांच का आदेश दिया जाना है। अगर कोर्ट इस नतीजे से सहमत होगी तो मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जाएगा।

इन दो मामलों में सीबीआई ने दिया क्लोजर रिपोर्ट

बता दें, दिवंगत एक्टर के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने रिया पर पैसों में हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। वहीं एक मामला रिया चक्रवर्ती की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत का है। रिया ने सुशांत के परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बहुत विवादास्पद रहा है, जिसमें अभिनेता की मौत को लेकर कई थ्योरी और अटकलें हैं। जबकि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि सुशांत की मौत एक आत्महत्या थी, कई लोगों ने जांच के निष्कर्षों पर संदेह जताया है।

सीबीआई ने की सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच

अगस्त 2020 में पटना में सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। एफआईआर में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि सुशांत की बहनों ने उनके लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन हासिल किया था।
 

इसे भी पढ़ें: 'अच्छा हुआ Loveyapa फ्लॉप...'; बेटे जुनैद की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी तो क्यों खुश हुए आमिर खान? वायरल हुआ रिएक्शन

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 09:42 IST