अपडेटेड 18 August 2024 at 17:33 IST

BREAKING: कोलकाता रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मंगलवार को होगी सुनवाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामल में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।

Follow :  
×

Share


कोलकाता रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान | Image: Sutterstock/ X

Kolkata rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामल में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।

मंगलवार को सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुबह सबसे पहले इसी मामले पर सुनवाई करेगी।

वकील उज्जवल गौड़ ने लगाई थी स्वत: संज्ञान की गुहार

इससे पहले, शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ से चिट्ठी लिखकर पूरे मामले पर स्वत: संज्ञान लेने की गुहार लगाई।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वकील उज्जवल गौड़ सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर कोलकाता में युवा डॉक्टर के साथ वीभत्स और नृशंस बलात्कार और हत्या में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। पत्र में कहा गया यह मामला केवल एक निर्दोष जीवन का उल्लंघन नहीं है, यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर हमला है। न्याय और मानवता के आदर्शों का घोर अपमान है जिसे हमारा महान संविधान कायम रखता है।

महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेहद हैरान करने वाली

  • दोनों आंखें डैमेज
  • आंखों से निकलता खून
  • गाल पर नाखूनों के निशान
  • होंठ पर चोट के निशान
  • गर्दन पर लाल निशान
  • दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून टूटे हुए
  • लेफ्ट हाथ की रिंग फिंगर (चौथी उंगली) टूटी हुई है
  • प्राइवेट पार्ट से बहता खून
  • लेफ्ट पैर पर चोट
  • सीधे पैर की एड़ी पर चोट

इससे पहले पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई थी, उसके मुताबिक वो तो इस ओर ही इशारा कर रही है कि डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई। डॉक्‍टर के प्राइवेट पार्ट से 150 ml सीमन मिला है।

इसे भी पढ़ें: 'पूरा विभाग शामिल, हम सीएम से संतुष्ट नहीं' पीड़ित पिता का झलका दर्द

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 17:15 IST