अपडेटेड 25 June 2023 at 10:08 IST

SC के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू की पत्नी से धोखाधड़ी, नासिर ने करोड़ों का फ्लैट कराया अपने नाम

रूपा काटजू ने बताया कि उनके भाई कनाडा में रहते हैं और इस फ्लैट के सभी कार्य पूर्ण करने के लिए उन्हें ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ मिली है।

Follow :  
×

Share


Supreme Court ex judge Markandey Katju | Image: self

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये की कीमत का फ्लैट अपने नाम करवा लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काटजू की पत्नी रूपा काटजू निवासी सेक्टर- 45 नोएडा ने बीती रात थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू का जेपी कैलिप्सो कोर्ट में एक फ्लैट है।

रूपा काटजू ने बताया कि उनके भाई कनाडा में रहते हैं और इस फ्लैट के सभी कार्य पूर्ण करने के लिए उन्हें ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर कहा कि पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन पहले सेक्टर 15 ए के निवासी नासिर आफताब खान नामक व्यक्ति से उनकी किसी के माध्यम से मुलाकात हुई। शिकायत के अनुसार, नासिर ने उनसे कहा कि उसका अच्छे लोगों से संपर्क है और वह उनका फ्लैट ढाई करोड़ रुपये में बिकवा देगा। इसमें आरोप लगाया गया है कि नासिर उन्हें अपने विश्वास में लेकर जेपी बिल्डर के कार्यालय में गया, तथा एनओसी आदि करवाने के नाम पर उनसे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और फ्लैट के मूल दस्तावेज ले लिए।

एनओसी का वादा कर किसी और को बेच दिया फ्लैट

दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नासिर ने उनसे कहा कि कुछ दिनों में आपके फ्लैट की एनओसी आ जाएगी तथा आपका फ्लैट किसी और व्यक्ति को बेच दिया जाएगा, तथा आपको रकम मिल जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के अनुसार जब काफी दिनों तक नासिर ने उनके खाते में पैसे नहीं भेजे तो वह जेपी बिल्डर के कार्यालय में गईं, जहां वह नवनीत सक्सेना नामक कर्मचारी से मिलीं, जिसने उन्हें बताया कि उनका फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम हो गया है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पक्ष जानने के लिए नासिर आफताब खान से मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR में सुहावना संडे, देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 June 2023 at 09:48 IST