अपडेटेड 29 July 2024 at 23:05 IST

शुभेंदु ने बांग्लादेश उप उच्चायोग के अधिकारियों से भारत विरोधी नारेबाजी पर कार्रवाई की मांग की

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेशी अधिकारियों से मुलाकात की।

Follow :  
×

Share


शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश उप उच्चायोग से की मुलाकात | Image: X- @SuvenduWB

भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को यहां बांग्लादेश उप उच्चायोग में अधिकारियों से मुलाकात कर पड़ोसी देश में हाल में आरक्षण को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हुई भारत विरोधी नारेबाजी पर कार्रवाई की मांग की।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेशी अधिकारियों से मुलाकात की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बांग्लादेश उप उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे अपने देश में भारत विरोधी उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हाल के विरोध-प्रदर्शनों के दौरान भारत के खिलाफ नारे लगाए गए तथा हमारे नेताओं और हिंदू धर्म का अपमान किया गया। हम बांग्लादेश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उनसे भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।’’

बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि आरक्षण प्रणाली को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान देश भर में लगभग 150 लोग मारे गए।

इसे भी पढ़ें: यूपी में 'लव जिहाद' पर अब ताउम्र होगी जेल, योगी सरकार ने पेश किया विधेयक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 23:05 IST