अपडेटेड 6 July 2024 at 17:47 IST

HIV इन्फेक्शन से त्रिपुरा में 47 स्टूडेंट्स की मौत, TSACS के आंकड़े कर देंगे हैरान; 828 पॉजिटिव मिले

Tripura में HIV संक्रमण के चलते 47 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है, सामने आए आंकड़ों से पता चलता है कि हर दिन HIV के 5 से लेकर 7 नए मामले सामने आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


HIV इन्फेक्शन से मौत | Image: Shutterstock

Tripura HIV Positive Cases: त्रिपुरा में HIV संक्रमण के चलते 47 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है और त्रिपुरा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी (TSACS) के एक अधिकारी ने बताया कि जब, राज्य में स्टूडेंट्स के टेस्ट किए गए तो 828 स्टूडेंट्स एचआईवी पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

त्रिपुरा एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान की है जो इंजेक्शन से ड्रग्स लेते हैं। TSACS ने जानकारी दी है कि हाल ही में सामने आए आंकड़ों से पता चलता है कि हर दिन HIV के 5 से लेकर 7 नए मामले सामने आ रहे हैं।

त्रिपुरा में इंजेक्शन से ड्रग्स लेने पर बढ़ रहे HIV केस  

TSACS के ज्वाइंट डायरेक्टर ने राज्य में बढ़ रहे HIV के केस को लेकर कहा है कि, 'अब तक 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की पहचान की गई है जहां छात्र नशीली दवाएं, ड्रग्स के आदी पाए गए हैं। हमने राज्य भर में कुल 164 स्वास्थ्य सुविधाओं से डेटा एकत्र किया है।' 

ड्रग्स के दुरुपयोग से बढ़े HIV के मामले

त्रिपुरा पत्रकार संघ, वेब मीडिया फोरम और टीएसएसीएस द्वारा संयुक्त रूप से एक खास कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें टीएसएसीएस के संयुक्त निदेशक ने त्रिपुरा में एचआईवी को लेकर आंकड़े पेश किए। त्रिपुरा में HIV मामलों में बढ़ोतरी के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर भट्टाचार्जी ने नशीली दवाओं और ड्रग्स के दुरुपयोग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि, 'ज्यादातर मामलों में बच्चे अच्छे परिवारों के होते हैं, जहां, माता-पिता दोनों सरकारी सेवा में हैं और वो बच्चों की हर जिद और हर मांग को पूरा करते हैं। लेकिन बाद में माता-पिता को एहसास होता है कि उनका बच्चा नशे की चपेट में आ गया है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे संक्रमित हो चुके होते हैं।

यह भी पढ़ें : 'सत्संग में भगदड़ कैसे मची?'...हाथरस कांड के आरोपी देव प्रकाश से पूछताछ

HIV मामलों को लेकर हुई कार्यशाला

एचआईवी को लेकर आयोजित की गई इस खास कार्यशाला में टीएसएसीएस की परियोजना निदेशक डॉ. समरपिता दत्ता और त्रिपुरा वेब मीडिया फोरम के सचिव अभिषेक, साथ ही त्रिपुरा पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रणब सरकार और त्रिपुरा स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ नेता कार्यशाला में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Assam Flood: 92 जानवरों की मौत, राज्यभर में 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित; बाढ़ का कहर जारी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 17:47 IST