अपडेटेड 13 December 2025 at 13:07 IST

'मैं बीवी को तलाक भी दे सकता हूं...', मेसी की ऐसी दीवानगी, फुटबॉलर की एक झलक के लिए किसी ने छोड़ा हनीमून ट्रिप तो कोई पड़ोसी मुल्क से आया

Lionel Messi Fans: अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग भारत में भी बहुत तगड़ी है। यहां एक कपल ने मेसी की एक झलक के लिए अपना हनीमून कैंसिल कर दिया।

Follow :  
×

Share


Lionel Messi craze | Image: x

Lionel Messi Fans: वर्ल्ड चैंपियन लियोनेल मेसी ऐसे स्टार फुटबॉलर हैं जिनकी फैंस की लिस्ट भारत में भी खूब लंबी है। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि न्यूली मैरिड कपल उनकी एक झलक के लिए अपना हनीमून ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं।

अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT टूर इंडिया 2025 के तहत भारत दौरे पर आए हैं। देशभर में मेसी के दीवानों के लिए 13 से 15 दिसंबर किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला। मेसी का जादू चार शहरों में सिर चढ़कर बोलेगा। वह तीन दिनों तक 4 शहरों का दौरा करेंगे, जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल है।  

मेसी की जबरदस्त दीवानगी

दुनिया के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले लियोनेल मेसी को फिलहाल कोलकाता में हैं। यहां उनके चाहनेवालों की दीवानगी देखते ही बन रही है। फुटबॉलर के कुछ डाई हार्ड फैंस ने समाचार एजेंसी ANI से बात की और मेसी को लेकर अपने दिल का हाल बयां किया।

पत्नी को तलाक भी दे सकता हूं- नेपाली फैन

नेपाल से भारत आए मेसी के एक जबरा फैन ने कहा, '"मैं सिर्फ मेसी को देखने के लिए नेपाल से इतनी दूर भारत (कोलकाता) आया हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने परिवार का भी जिक्र करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने की इजाजत दी और मेरा सपना सच किया।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं मेसी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे सकता हूं। मैं मेसी को देखने के लिए कॉलेज छोड़कर आया हूं।'

न्यूली मैरिड कपल ने हनीमून किया कैंसिल

मेसी की एक महिला फैन ने कहा, 'पिछले शुक्रवार को ही मेरी शादी हुई है। मेसी के आने की खबर जानने के बाद हमने अपना हनीमून ट्रिप कैंसिल कर दिया। हम टिकट लेकर उन्हें देखने के लिए यहीं आ गए हैं।'

उन्होंने आगे बताया कि हम साल 2010-2011 से मेसी को फॉलो कर रहे हैं। जब आखिरी बार मेसी कोलकाता आए थे, तब हम बहुत छोटे थे। लेकिन अब हमें उनसे मिलना ही है। मैं और मेरे पति अभी से नहीं, बल्कि 10-12 सालों से मेसी को फॉलो कर रहे हैं। जैसे ही मेसी के कोलकाता आने की अनाउंसमेंट हुई, हमने तभी ठान लिया था कि हम इस बार उनकी झलक जरूर देखेंगे।

पति भी मैसी का जबरा फैन

स्टार फुटबॉलर के फैन और महिला के पति ने कहा, 'मेरी 5 दिसंबर को लव कम अरेंज मैरिज हुई थी। हमारा हनीमून ट्रिप का प्लान था। लेकिन जैसे ही हमें पता चला कि मेसी भारत आ रहे हैं, हमने हनीमून ट्रिप कैंसिल कर दिया कि पहले मेसी को देखेंगे फिर ट्रिप पर जाएंगे।'

फैन ने कहा कि हम मेसी को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। उन्हें तकरीबन 10-12 सालों से फॉलो कर रहे हैं। हम उनके हर मैच देखते हैं। वो जिस भी क्लब में जाते हैं उसे फॉलो करते हैं। हमारे लिए ये हनीमून ट्रिप से बड़ा इवेंट है।

14 साल बाद भारत में मेसी

बता दें कि लियोनेल मेसी साल 2011 के बाद अब भारत आए हैं। वह 14 साल पहले वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना की ओर से शामिल हुए थे। तब कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना ने 1-0 से मैच में जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: मेसी के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे रेवंत रेड्डी, RGI स्टेडियम में मुकाबला
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 12:14 IST