अपडेटेड 5 January 2025 at 07:26 IST

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर की कथा में भगदड़, भभूति के लिए बेकाबू हुई भीड़ तो मंच छोड़ चले गए धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सत्संग में शनिवार को कथिततौर पर भगदड़ मच गई। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


stampede, Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri | Image: ANI

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सत्संग में शनिवार को कथिततौर पर भगदड़ मच गई। भीड़ ज्यादा होने के चलते कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र के भिवंडी में 4 जनवरी को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की सत्संग हुई। इस दौरान कथिततौर पर बाबा ने भक्तों को भभूति बांटने की बात कही। फिर क्या था भभूति पाने को आतुर भक्तों में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। लोगों की बेतहाशा भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ होने की वजह से कई महिलाओं की तबीयत खराब हो गई। इस हालात में महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई।

भगदड़ का वीडियो वायरल

भीड़ काबू करने और हालात और ज्यादा बेकाबू न हो जाएं, इसलिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई की जारी की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर बैठे हुए हैं। सभी श्रद्धालु उनकी ओर आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी हुई है।

भभूति के लिए बेकाबू हुई भीड़

जानकारी है कि भिवंडी के मानोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को कथा सुनाई और इसके बाद सभी को भभूति बांटने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पहले महिलाओं और फिर पुरुषों को भभूति मिलेगी। भभूति लेने की होड़ में सभी श्रद्धालु मंच की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल होता दिखा। भीड़ में फंसने के चलते महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। यह देखते ही मदद को आगे आए बाउंसर ने उन्हें भीड़ से निकाला और मंच पर बैठाया।

मंच छोड़ चले गए धीरेंद्र शास्त्री

इस पूरे माहौल के दौरान बागेश्‍वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्‍त्री मंच से उठकर चले गए। हालांकि, इसके बाद भी भीड़ मंच की ओर जाने से नहीं रुकी। मजबूरन पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Delhi: 'दिल्ली की जनता 10 साल से 'आप-दा' झेल रही है, अब तो वित्तीय हालत भी...', सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर साधा निशाना


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 07:20 IST