अपडेटेड 12 July 2024 at 19:21 IST

ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, भाई, बहन और मासूम भांजे की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार भाई, बहन और मासूम भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सिकरौदा चौराहे की है।

Follow :  
×

Share


Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार भाई, बहन और मासूम भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सिकरौदा चौराहे की है। घटना से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। बाद में नाराज लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया और चक्का जाम बहाल कराया।

शुक्रवार को बिलौआ थाना अंतर्गत सिकरौदा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को सामने से टक्कर मार दी। घटना में बाईक सवार भाई, बहन और भांजे की ट्रक के पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भांजी मामूली रूप घायल हो गई।

ट्रक की टक्कर में भाई-बहन और भांजी की दर्दनाक मौत

बताया गया है कि मुरैना के रायरू गांव में रहने वाला करण कुशवाहा बाईक पर अपनी बहन मालती को भीतरवार स्थित ससुराल छोड़ने जा रहा था। बाईक पर भाई, बहन के अलावा तीन साल की भांजी एकता और डेढ़ साल का भांजा मोहित भी सवार थे। हादसे में बाईक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिसमें करण, मालती और भांजे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तेज टक्कर के चलते भांजी एकता उछलकर दूर जा गिरी। उसे मामूली चोटें आईं हैं, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला।

नाराज लोगों ने सड़क जाम की, पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए चक्का जाम कर दिया। इस दौरान कई दफा पुलिस और नाराज लोगों के बीच तीखी बहस भी हुई। लोगों की मांग है कि सिकरौदा चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। हालांकि कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद और काफी मशक्कत के बाद लोगों ने चक्का जाम बहाल किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। साथ आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: क्या 17 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं पूजा खेडकर? सामने आई ये जानकारी
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 19:21 IST