अपडेटेड 26 March 2025 at 07:07 IST

Sambhal Violence: सपा सांसद जिया उर रहमान की बढ़ी मुश्किलें, SIT ने थमाया नोटिस; हिंसा से जुड़े मामले में होगी पूछताछ

SIT टीम सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची।

Follow :  
×

Share


Ziaur Rahman Barq | Image: X

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ने वाली है। एक नहीं दो मामलों में प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है। संभल में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए SIT ने सांसद को नोटिस थमाया है। मंगलवार को यूपी पुलिस की एसआईटी टीम बर्क से पूछताछ करने के लिए नोटिस तामील कराने उनके आवास पर पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई व्यक्ति घर पर नहीं मिला। इसके बाद जांच टीम बर्क को नोटिस सौंपने के लिए वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची।


सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ एक ही नहीं कई मामलों की जांच चल रही है। बर्क के खिलाफ संभल हिंसा में शामिल होने अवैध मकान निर्माण, बिजली चोरी समेत कई मामलों की जांच चल रही है। इसी सिलसिले में विशेष जांच टीम ( SIT ) और  यूपी पुलिस ने सपा सांसद को पूछताछ के लिए बुलाया है। बर्क को नोटिस थामने यूपी पुलिस और एसआईटी दोनों उनेक आवास पर पहुंची थी। मगर वो घर से नदारत थे।

SIT ने सपा सांसद को दिल्ली में थमाया नोटिस

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सांसद के निवास पर एसआईटी नोटिस थमाने गए थे, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद  एसआईटी की टीम उनको नोटिस तामील कराने दिल्ली पहुंची। SIT टीम सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची।

संभल हिंसा मामले में होगी पूछताछ

एसपी  कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा था कि सांसद बर्क संभल हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है। बता दें कि पिछले साल स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे।
 

यह भी पढ़ें: औरेया की कातिल प्रगति के इश्क में मारा गया दिलीप, कहानी में नया ट्विस्ट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 07:07 IST