अपडेटेड 22 September 2023 at 19:11 IST

Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर करें कुछ आसान से उपाय, हर बाधा होगी दूर

अनंत चतुर्दशी बेहद ही खास माना जाता है, ऐसे में इस दिन किए गए कुछ उपाय आपकी जिंदगी की हर बाधा दूर कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


image- shutterstock | Image: self

Anant Chaturdashi 2023 Upay: अनंत चतुर्दशी यानी गणपति बप्पा की विदाई का दिन नजदीक आ रहा है। इसी दिन 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का गणेश जी के विसर्जन के साथ समापन होता है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है। इसलिए अनंत चतुर्दशी का पर्व बेहद खास हो जाता है। ऐसे में अगर इस मौके पर कुछ आसान से उपाय किए जाते हैं तो आपके जीवन की कई बाधाएं दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं वो कौन से उपाय हैं। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें....

  • क्यों खास होती है अनंत चतुर्दशी?
  • अनंत चतुर्दशी पर कौन से उपाय करें?

क्यों खास होती है अनंत चतुर्दशी?

हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बप्पा की विदाई तो होती ही होती है, लेकिन इस दिन भगवान विष्णु के चौदह रूपों की पूजा भी की जाती है। इसलिए अनंत चतुर्दशी बहुत ही खास मानी जाती है। 

अनंत चतुर्दशी पर कौन से उपाय करें?

अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ आसान से उपायों को करने से आपके जीवन की कई बाधाएं दूर हो सकती हैं, तो चलिए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं।

विवाद से मुक्ति के लिए
अगर आपका किसी व्यक्ति के साथ पुराना विवाद चल रहा है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप अनंत चतुर्दशी के दिन सत्यनारायण भगवान के कलश पर चढ़े 14 जायफल बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। ऐसा करने पर आपको जल्द ही विवाद से मुक्ति मिल जाएगी।

अनायास मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप बिना मतलब की मुसीबतों में पड़ जाते हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अनंत चतुर्दशी के दिन दिन 14 लौंग लगा हुआ लड्डू सत्यनारायण भगवान के कलश पर चढ़ा कर पूजा के उपरांत किसी चौराहे पर रख दें। इस उपाय को करने से मुसीबतें आपसे कोसों दूर रहेगीं। 

बीमारी के लिए
अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है, तो इस दिन एक अनार लें और उसे बीमार व्यक्ति के सिर पर से 14 बार उवारें। इस उपाय से कुछ ही दिन में व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें... Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी क्यों है खास, क्या है इसका महत्व और पूजा विधि?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Pitru Paksha 2023: कैसे किया जाता है पितरों का तर्पण, क्या है सही विधि और प्रार्थना मंत्र?

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 22 September 2023 at 19:11 IST