अपडेटेड 3 March 2024 at 15:48 IST

बंगाल में कुछ BJP उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। 

Follow :  
×

Share


बंगाल में BJP उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू किया | Image: ANI

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ उम्मीदवारों ने रविवार को अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। राज्य में अन्य विपक्षी दलों ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।

भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें 42 निर्वाचन क्षेत्रों वाले तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य की 20 सीट के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती ने पार्टी समर्थकों के साथ अपना प्रचार अभियान शुरू करने से पहले सुबह हावड़ा शहर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

भाजपा उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती ने पार्टी समर्थकों के साथ अपना प्रचार अभियान शुरू करने से पहले सुबह हावड़ा शहर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। अभिनेता-नेता हिरण्मय चट्टोपाध्याय ने पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के घाटल निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार शुरू किया। वह इसी जिले के खड़गपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 15:48 IST