अपडेटेड 22 May 2024 at 15:16 IST

सांप-छिपकली का जहर, रेव पार्टी और वर्चुअल नंबर...एल्‍विश यादव से सवालों और जवाबों की पूरी लिस्‍ट

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

Follow :  
×

Share


रेव पार्टी में कोबरा के जहर के लिए 'खास तकनीक' से कॉल करता था Elvish Yadav | Image: Instagram/Pixabay

जमिन शर्मा

Snake Venom Case: यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि एल्विश यादव ने जीव जंतुओं के साथ खतरनाक तरीके से वीडियो शूट कर गंभीर अपराध किया है। उनके खिलाफ सबूत मजबूत हैं और उनका दावा कमजोर है।

आपको बता दें कि गिरफ्तारी के पांच दिन बाद ही कोर्ट ने एल्‍विश को जमानत दे दी थी। पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और 8 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी जिसकी ट्रांसस्‍क्रिप्‍ट डिटेल्स सामने आई है।

सांप-छिपकली पर एल्विश ने दिया ये जवाब

एल्‍विश से जब पूछा गया कि आप अपनी पार्टी में छिपकली मंगाते हैं? क्योंकि आपकी जारी विडियों में आप स्वयं बोल रहे हैं कि पिछली बार भाई ने छिपकली मंगायी थी। क्या मामला है? इस सवाल के जवाब में एल्‍विश यादव ने कहा, हां एक वीडियो में बड़ी छिपकली थी जिसके साथ मेरा फोटो शूट हुआ था वह छिपकली कौन लाया था मुझे जानकारी नहीं है।

एल्‍विश से फिर पूछा गया कि क्या आप जानते हैं कि छिपकली व साँप बहुत ही खतरनाक होते है? इसपर उन्‍होंने हां मुझे छिपकली से डर नहीं लगता है। और न ही किसी जीव जन्तु से। वह छिपकली कौन लाया था और कहां से लाया था? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा,  मुझे याद नहीं है।

एल्‍विश ने बताया पार्टी में कौन-कौन शामिल था

एल्‍विश यादव से पूछा गया कि उस पार्टी में आपके साथ कौन-कौन दोस्त शामिल थे? उन्‍होंने जवाब में कहा, उस समय मेरी पार्टी में लक्ष्य, अर्चित तथा विनय शामिल थे तथा और भी दोस्त थे जिनका समय याद नहीं है। लक्ष्य व अर्जित मेरे बेस्टफ्रेड है दोनों लोग पार्टी में मौजूद थे।

वर्चुअल नंबर का प्रयोग करता था एल्‍विश

जयपुर से FSL की रिपोर्ट आई है, उसमे ये पाया गया है कि जो लिक्विड नोएडा के बैंक्वेट हॉल में आरोपी राहुल के पास से मिले थे ,वो जहर ही थे और वो कोबरा, करैत, रीजेल्स, वाइपर जैसे सांपों के जहर थे। एल्विश यादव डायरेक्ट राहुल सपेरे से बात नहीं करता था बल्कि वो साथी विनय यादव के जरिए ईश्वर यादव से और बाकियों से संपर्क में रहता था

एल्विश यादव अपने साथियों विनय यादव, ईश्वर यादव की राहुल सपेरों से बात करने के लिए इंटरनेट से वर्चुअल नंबर 12513018542 का प्रयोग करता था। प्रतिबंधित सांपों का विदेश के युवक और युवतियों को बुला कर उससे वीडियो शूट करवाता था। सांपो के जहर निकाल कर ड्रग्स बना कर गोली बना कर नशीले पदार्थ को नशे के रूप में करता था  विनय यादव और ईश्वर यादव इस तरह के रेव पार्टी का आयोजन करते थे और उस पार्टी में जहरीले सांप मंगवाते थे और उन सांप का इस्तेमाल ड्रग्स के रूप में करते थे।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 14:19 IST