अपडेटेड 14 January 2026 at 20:39 IST
BREAKING: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल
Sikar Rajasthan: राजस्थान के सीकर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। सीकर में एक ट्रक और कार की भयानक टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस टक्कर में 3 लोगों घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Sikar Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर उपखंड क्षेत्र के हरसावा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। टक्कर इतना भीषण था कि कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई।
सीकर हादसे में छह लोगों की मौत
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक राजस्थान के सीकर के पास फतेहपुर उपखंड क्षेत्र के हरसावा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
संतुलन बिगड़ने से हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रारम्भिक जांच में मालूम चला है कि हादसा संतुलन बिगड़ने से हुआ है। हादसे की वजह मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ना का मामला सामने आया है, जिसके चलते कार सीधा ट्रक में जा घुसी। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। मृत लोगों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दुर्घटना स्थल पर पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करीब आधे घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना के बाद हाईवे पर आवागमन प्रभावित हुआ। घाटन की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद सड़क से ट्रक और कार को हटाया गया और यातायात को सुचारु करवाया गया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 20:29 IST