अपडेटेड 28 July 2025 at 13:01 IST

'उनको शर्म आनी चाहिए, पाकिस्तान के हित में...', पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान को लेकर भड़के शुभम द्विवेदी के पिता, दी ये सलाह

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर सियासत जारी है। बीजेपी लगातार कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठ रही है। इस बीच आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने भी उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

Follow :  
×

Share


पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर बवाल | Image: ANI

लोकसभा में आज, 28 जुलाई को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर करीब 16 घंटे तक बहस के लिए समय तय किया गया है। इस चर्चा से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि सियासी गलियारों में नई बहस शुरू हो गई। अब उनके बयान पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता को एक बड़ी नसीहत भी दे डाली।

 

पहलगाम आतंकी हमले के मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान को पीड़ा देने वाला करार दिया। उन्होंने कहा, नेताओं के इस तरह के बयान सुनकर दुख होता है।  ये देश का मामला है, ये  राजनीति का मामला नहीं है। जिन भी नेता महोदय ने ये कहा है, भगवान ना करे, उनके परिवार का कोई सदस्य इस हमले में गया होता तो कभी जीवन में वो ये नहीं कहते।


चिदंबरम को शर्म आनी चाहिए ऐसे बयान देते हुए-संजय द्विवेदी 

संजय द्विवेदी ने आगे कहा, पूरी दुनिया जानती है पाकिस्तान आतंकवादी राष्ट्र है, वो आतंकवाद को पनाह देता है, आतंकवादी तैयार करता है। पाकिस्तान उनका क्या लगता है ? हमारे देश के नेताओं को पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी क्यों है ? उनको शर्म आनी चाहिए ऐसे बयान देते हुए। देश का बच्चा-बच्चा जानता है, पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान ने कराया है। आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक संगठन ने खुद जिम्मेदारी ली थी।

आतंकवाद पर उनका बयान समर्थन करने वाला

पी चिदंबरम में को सलाह देते हुए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, कुछ मामले पार्टी के नहीं होते हैं, देश के होते हैं। इन मुद्दों पर ऐसे बयान नहीं देना चाहिए। इस हमले में जिन नागरिकों ने अपना खून बहाया है, उनके परिवार को ऐसे बयान से कष्ट पहुंचता है। हम उनके बयान से दुखी हैं। आतंकवाद पर उनका बयान समर्थन करने वाला है।

ये पीएम मोदी का नया भारत है-संजय द्विवेदी 

पाकिस्तान के हित में बात करके वो देश को क्या दिखाना चाहते हैं? जब राष्ट्र पर हमला होता है तो सारे देश को एक होना चाहिए। ऐसी बयानबाजी करके हम पीड़ित परिवार को और ज्यादा पीड़ा में ना डालें। जिन 26 लोगों ने पहलगाम में अपनी शहादत दी है, उनको राजकीय सम्मान देने की घोषणा हमारी सरकार करें, ये पीएम मोदी का नया भारत है।

चिदंबरम ने  पहलगामा आतंकी हमले पर क्या कहा?

बता दें कि एक इंटरव्यू में पहलगामा आतंकी हमले पर सवाल के जवाब में पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम हमले में घरेलु आंतकवादी शामिल हो सकते हैं। यह क्यों मान लिया कि वे पाकिस्तान से आए? क्या NIA ने आतंकियों की पहचान की? उन्होंने पूछा कि क्या सबूत बताते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। पी चिदंबरम के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

AAP ने चिदंबरम के बयान से पल्ला झाड़ा

वहीं, AAP ने चिदंबरम के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। सांसद संजय सिंह ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर 'पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,' पर कहा, "पी चिदंबरम क्या कह रहे हैं ये वही जानें।
 

AAP सांसद ने आगे कहा, सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे और पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है। भारत में सभी आतंकवादी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है। मैं यह नहीं कह सकता कि चिदंबरम की जानकारी का स्रोत क्या है। 

यह भी पढ़ें: डिंपल पर अभद्र कमेंट को लेकर NDA का प्रदर्शन, पति अखिलेश ने साधी चुप्पी

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 12:50 IST