अपडेटेड 12 January 2023 at 18:09 IST
CCTV: रेलवे क्रॉस‍िंग पर बाइक न‍िकालकर रहा था युवक, ट्रेन आई और....
रेलवे फाटक लगा होने के बावजूद एक शख्स अपनी बाइक बैरियर के नीचे से निकालता है और पटरियां पार करने लगता हैं। तभी, ट्रेन आ जाती है तो बाइक वहीं छोड़कर पीछे लौट आता है।
रेलवे फाटक (Railway barrier) लगा होने के बावजूद एक शख्स अपनी बाइक बैरियर के नीचे से निकालता है और पटरियां पार करने लगता है। तभी ट्रेन (Train) आ जाती है तो बाइक वहीं छोड़कर युवक पीछे लौट आता है। इसका वीडियो (Video) सामने आया है। हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Pryagraj) की है।
प्रयागराज के मेजा इलाके में रेलवे क्रासिंग पर एक बाइक सवार रेलवे लाइन पर कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। हादसे का यह वीडियो किसी को भी डरा देगा। चंद मिनट बचाने के लिए युवक एक बड़ी रेल दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा, लेकिन उसकी बाइक की हालत देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वीडियो में दिख रहा है मंजर
वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे फाटक लगा हुआ है और लोग उसके नीचे से अपनी बाइक निकालकर जा रहे हैं। कुछ ही देर में दिखाई देता है कि एक लड़का बाइक को निकालकर जैसे ही पटरियों के बीच पहुंचता है, वैसे ही तेज रफ्तार में ट्रेन गुजरने लगती है। वह लड़का बाइक छोड़कर पीछे लौटता है और बाइक को वहीं गिरा देता है।
दूसरी तरफ से निकलती है मालगाड़ी
जैसे ही वह लड़का पीछे आता है, उसी समय दूसरी तरफ से भी मालगाड़ी आ रही होती है। वह लड़का तो बच जाता है लेकिन बाइक की हालत बेकार हो जाती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी में सामने आया एक और हादसा
हादसे का एक सीसीटीवी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से भी सामने आया है, जहां छात्र ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी। यह घटना नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में ये घटना घटी। सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: CCTV: दिन-दहाड़े बदमाश ने ASI के पेट में चाकू घोंपा, वीडियो में दिखा मौत का खौफनाक मंजर
यह भी पढ़ें: Alwar Gangwar: हॉस्पिटल में पपला व जसराम गैंग के शूटर्स ने लादेन गैंग पर बरसाईं गोली, CCTV में कैद घटना
Published By : Shyam Goyal
पब्लिश्ड 12 January 2023 at 18:08 IST