अपडेटेड 25 June 2024 at 13:28 IST
शिवसेना-UBT के सांसद ने शपथ में लिया बाल ठाकरे का नाम, प्रोटेम स्पीकर महताब ने रोका
शिवसेना-यूबीटी के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे का उल्लेख किया था।
महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’’ का उल्लेख किया जिस पर कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें।
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’’ का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की। इस पर सभा की अध्यक्षता कर रहे महताब ने उन्हें टोका और कहा, ‘‘सुनिए...ऐसा नहीं करना है। जो (शपथ पत्र) रखा गया है, मराठी में है, वही पढ़िए।’’ फिर आष्टिकर ने लोकसभा सचिवालय द्वारा पोडियम पर रखे गए शपथ पत्र को पढ़ा।
उल्लेखनीय है कि बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक थे। उन्हें दल के नेता और समर्थक ‘हिंदू हृदय सम्राट’ की उपमा देते रहे हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 13:28 IST