अपडेटेड 10 April 2024 at 13:46 IST

ड्रग्स मामले में शिमला पुलिस का एक्शन, पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत 5 लोग गिरफ्तार

शिमला पुलिस की स्पेशल जांच टीम ने ड्रग्स केस में एक्शन लेते हुए पंजाब के पूर्व मंंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा ड्रग्स केस में गिरफ्तार | Image: PTI

शिमला पुलिस ने ड्रग्स मामले में ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे समेत 5 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शिमला पुलिस की स्पेशल जांच टीम ने बीती रात यहां से पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल और पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे समेत पांच लोगों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश सिंह, अजय कुमार, अवनि, शुभम कौशल और बलजिंद्र के रूप में हुई। आरोपियों के पास से 42.89 ग्राम हेरोइन और वजन मापने की मशीन बरामद की गई है। वहीं शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी प्रकाश सिंह पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का बेटा है। आरोपी अजय पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज की गई है।

पहले भी ड्रग्स मामले में पूर्व मंत्री के बेटे की हो चुकी गिरफ्तारी 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि 9 अप्रैल, मंगलवार को पुलिस गश्ती दल ने पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल के एक कमरे में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है। इससे पहले भी प्रकाश सिंह को पंजाब के गुरदासपुर में हेरोइन रखने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF का एक्शन, मास्टरमाइंड को किया अरेस्ट

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 April 2024 at 11:23 IST