अपडेटेड 18 March 2025 at 15:06 IST
शरद पवार की भाभी भारती पवार का पुणे में निधन, परिवार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुआ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार और पार्टी नेता सुप्रिया सुले ने मंगलवार को भारती पवार को श्रद्धांजलि दी, जिनका लंबी बीमारी के कारण पुणे में निधन हो गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार और पार्टी नेता सुप्रिया सुले ने मंगलवार को भारती पवार को श्रद्धांजलि दी, जिनका लंबी बीमारी के कारण पुणे में निधन हो गया।
शरद पवार के भाई प्रतापराव पवार की पत्नी भारती पवार (77) का सोमवार शाम शहर में उनके आवास पर निधन हो गया था। राकांपा (एसपी) के प्रमुख पवार, लोकसभा सांसद सुले, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और परिवार के अन्य सदस्य प्रतापराव पवार के आवास पर पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर बाद वैकुंठ श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। भारती पवार के परिवार में उनके पति, पुत्र एवं सकाल मीडिया समूह के प्रबंध निदेशक अभिजीत पवार तथा अन्य लोग हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 15:06 IST