अपडेटेड 17 September 2024 at 14:37 IST

PM मोदी के जन्मदिन पर बोले शाह, कहा- त्याग और समर्पण के नए मानक स्थापित किए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वे अपने अथक परिश्रम, लगन और दूरदर्शिता से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आए हैं

Follow :  
×

Share


PM मोदी के जन्मदिन पर बोले शाह, कहा- त्याग और समर्पण के नए मानक स्थापित किए | Image: PTI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वे अपने अथक परिश्रम, लगन और दूरदर्शिता से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आए हैं और उन्होंने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मंगलवार को 74 साल के हो गए।

शाह ने कहा कि….

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दशकों के सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण के नए मानक तय किए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि देश को मोदी के रूप में एक ऐसा निर्णायक नेता मिला है, जिसने वंचित वर्ग के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हैशटैग ‘हैप्पी बर्थडे मोदीजी’ के साथ लिखा, ‘‘लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जो अपने अथक परिश्रम, लगन और दूरदृष्टि से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं और उन्होंने देशवासियों का आत्मगौरव बढ़ाने के साथ-साथ भारत का मान भी बढ़ाया है। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।’’

शाह लंबे समय से मोदी के राजनीतिक सहयोगी रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ के विचार को पुनर्स्थापित करने की दिशा में काम किया है। शाह ने कहा कि संगठन से सरकार में शीर्ष तक पहुंचने की यात्रा के दौरान जनकल्याण एवं समाज के हर आयुवर्ग का कुशलक्षेम मोदी के लिए सर्वोपरि रहा है।

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी ने न सिर्फ देश के जरूरतमंदों को सशक्त बनाया है बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प के साथ पूरे देश को जोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय हित के कार्यों में हिस्सा लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’’

शाह ने कहा कि मोदी जी ने ‘नए भारत’ के दृष्टिकोण के साथ विरासत से लेकर विज्ञान तक को जोड़ा है और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व जनकल्याण के संकल्प से असंभव लगने वाले अनेक कार्यों को संभव बनाकर गरीबों के कल्याण के नए कीर्तिमान रचे हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में देश को ऐसा निर्णायक नेता मिला है जिन्होंने देश की सुरक्षा से लेकर वंचितों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने के काम किये।’’

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी ने देशवासियों का आत्मगौरव बढ़ाया और उनके नेतृत्व में भारत के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण भी बदला है। प्रधानमंत्री ने ‘‘समुद्र की गहराई से लेकर अंतरिक्ष की ऊंचाई तक देश का मान बढ़ाने वाले मोदी जी दुनिया भर में शांति, करुणा व संवेदना के लिए प्रेरणा’’ हैं।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में दंपति का शव बरामद, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 17 September 2024 at 14:36 IST