अपडेटेड 10 July 2024 at 11:39 IST

Goa Tunnel: गोवा सुरंग में पानी भरने के बाद कोंकण रेलवे मार्ग पर कई ट्रेन रद्द

Goa Konkan Railway Train: गोवा सुरंग में पानी भरने के बाद कोंकण रेलवे मार्ग पर कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

Follow :  
×

Share


कोंकण रेलवे मार्ग पर कई ट्रेन रद्द | Image: X

Goa Konkan Railway Train: गोवा के पेरनेम में एक सुरंग के अंदर पानी भर जाने के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर यातायात बुधवार को सुबह एक बार फिर बाधित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में पानी भरने के कारण कुछ ट्रेन रद्द करनी पड़ीं और कुछ के मार्ग में बदलाव करना पड़ा।

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन (केआरसीएल) के उप-महाप्रबंधक बबन घाटगे ने कहा, “मदुरे-पेरनेम खंड के बीच पेरनेम सुरंग में पानी भरने के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर मंगलवार दोपहर 2.35 बजे से ही रेल यातायात प्रभावित है।”

घाटगे ने बताया कि सुरंग में भरा पानी निकाला गया और मंगलवार रात 10.13 बजे मार्ग पर एक बार फिर परिचालन की अनुमति दे दी गई।

घाटगे के अनुसार, हालांकि, देर रात 2.59 बजे सुरंग में फिर पानी भर गया, जिसे देखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है।

केआरसीएल की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, जो ट्रेन रद्द की गई हैं, उनमें 10104 मंडोवी एक्सप्रेस (मडगांव से मुंबई), 50108 मडगांव से सावंतवाड़ी (महाराष्ट्र) पैसेंजर ट्रेन, 22120 मडगांव से मुंबई तेजस एक्सप्रेस, 12052 मडगांव से मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस और 10106 सावंतवाड़ी-दिवा एक्सप्रेस शामिल हैं।

बुलेटिन के अनुसार, जिन ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस, 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22655 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: AIDS Symptoms: शरीर में ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान, इस घातक बीमारी के हो सकते हैं संकेत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 11:39 IST