अपडेटेड 7 February 2024 at 13:21 IST
Breaking News: फेल हो रही UPI पेमेंट? कई बैंकों के सर्वर हुए डाउन, यूजर्स को भारी परेशानी
Bank Server Down: UPI यूजर्स को पैसे भेजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बैंकों का सर्वर डाउन बताया जा रहा है।
UPI Payment Fail: अगर आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। मंगलवार (6 फरवरी) को अचानक कई बैंकों का सर्वर डाउन हो गया है, जिसके चलते लोगों को यूपीआई पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बैकों के सर्वर डाउन होने से यूपीआई ट्रांजेक्शन फेल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह समस्या कई घंटों से बनी हुई है। लोग यूपीआई के जरिए पैसों का लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं। HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंकों के सर्वर डाउन हैं।
कई यूजर्स ने की शिकायत
मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग UPI से पेमेंट करने में असुविधा सामना करते नजर आए। पेटीएम से लेकर गूगल पे, फोन पर पर कई लोगों के पेमेंट अटक गए, जिसकी शिकायत वह सोशल मीडिया पर करते नजर आए। यूजर्स ने बताया कि उन्हें गूगल पे, PhonePe, भीम जैसी ऐप्स पर UPI के जरिए भुगतान करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर यूपीआई पेमेंट न होने की शिकायत की। SBI बैंक के एक यूजर ने पूछा कि यूपीआई पेमेंट क्यों नहीं हो रही है? उसने इसके साथ ही पेमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
एक ओर यूजर ने भी इसी तरह की शिकायत की।
बैंक सर्वरों में होने वाली दिक्कतों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर को भी बैंकों में होने वाली आउटेज की रिपोर्ट मिली हैं। हालांकि यूजर्स को यूपीआई पेमेंट में आ रही इन दिक्कतों पर न तो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और न ही बैंकों की तरफ से अबतक कोई बयान आया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 February 2024 at 20:33 IST