अपडेटेड 3 October 2022 at 18:22 IST

सीनियर IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने ITBP DG का पद संभाला

सीनियर IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने सोमवार, 3 अक्टूबर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नए महानिदेशक (DG) के रूप में कार्यभार संभाला।

Follow :  
×

Share


(PC: Twitter/@scvaid23) | Image: self

सीनियर IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने सोमवार, 3 अक्टूबर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नए महानिदेशक (DG) के रूप में कार्यभार संभाला। SL Thaosan को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के अधिकारी रहे हैं।

अनीश दयाल सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल निदेश के तौर पर कार्यरत रहे, जहां उन्होंने कई संवेदनशील कार्यों को संभाला। मणिपुर कैडर के 1988-बैच के अधिकारी को उनके बैचमेट एसएल थाओसेन ने औपचारिक बैटन सौंपा।

यह भी पढ़ें: India में 5G Launch के बाद टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, 6G सर्विस को लेकर कही ये बात

लोधी रोड स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल मुख्यालय में कार्यभार संभालने से पहले सीनियर आईपीएस अधिकारी सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बल के संचालन और तैनाती पर एक प्रस्तुति दी। अनीश दयाल सिंह आईटीबीपी के 32वें डीजी हैं।

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1 अक्टूबर को अनीश दयाल सिंह की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया था, जो दिसंबर 2024 तक अपनी सेवा देंगे।

बता दें, इसी आदेश के तहत मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके SL Thaosan को सीआरपीएफ का डीजी बनाया गया। इससे पहले Thaosan सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में डीजी के पद पर कार्यरत रहे।

बता दें, बीते शुक्रवार को सीआरपीएफ के डीजी 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह रिटायर हो गए। इसके बाद ही SL Thaosan को सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया है। SL Thaosan साल के नवंबर में अपनी सेवा से निवृत्त होंगे।

यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार ने किया कर्नाटक के झंडे पर राहुल गांधी की तस्वीर का किया समर्थन; कहा- 'BJP यात्रा को पचा नहीं पा रही'

यह भी पढ़ें: Bihar में कानून और कृषि मंत्रियों के बाद अगला इस्तीफा किसका होगा? BJP नेता सुशील मोदी ने की भविष्यवाणी​​​​​​​

यह भी पढ़ें: 'बम की धमकी' वाले ईरानी फ्लाइट से मचा हड़कंप; IAF ने दिया इमरजेंसी लैंडिंग का विकल्प: यहां पढ़ें पूरा बयान​​​​​​​

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 October 2022 at 18:22 IST