अपडेटेड 30 May 2025 at 09:33 IST

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, आयुष्मान ऐप से बनवाएं वय वंदना कार्ड

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने X के जरिए जानकारी दी कि 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिक अब आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

Follow :  
×

Share


Ayushman Vaya Vandana Card | Image: X

Ayushman Vay Vandana Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड से सीनियर सिटिजन बिना किसी आर्थिक चिंता के बेहतर इलाज पा सकेंगे। भारत सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों को सम्मान और सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए सरकार ने अब 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' की शुरुआत की है, जिसे लोग आयुष्मान ऐप के जरिए घर बैठे बनवा सकते हैं।

हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 'X' के जरिए जानकारी दी कि 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिक अब आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वीडियो के जरिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने और जरूरी स्वास्थ्य सेवा लाभ लेने का तरीका समझाया।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत योजना को 23 सितंबर 2018 को लॉन्च किया गया। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की ओर से चलाया जा रहा है। ये योजना देशभर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा देती है। योजना के तहत हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिलता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास सुविधा

अब सरकार ने 70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रावधान किया है। इस आयु वर्ग के सभी नागरिक, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, इस योजना के तहत पात्र हैं। उन्हें अब सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर योजना में शामिल किया जाएगा और उनका ई-केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से वय वंदना कार्ड जारी होगा। लाभार्थी https://beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर या आयुष्मान ऐप के माध्यम से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया - ऐसे बनवाएं वय वंदना कार्ड

  • सबसे पहले आयुष्मान ऐप (Ayushman App) को Google Play Store से डाउनलोड करें।
  • लाभार्थी या ऑपरेटर के रूप में लॉग इन करें।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP से लॉगिन करें।
  • ऐप को लोकेशन एक्सेस की अनुमति दें।
  • लाभार्थी की राज्य और आधार संबंधी जानकारी दर्ज करें।
  • यदि रिकॉर्ड नहीं मिलता है, तो ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें और ओटीपी के लिए सहमति दें।
  • घोषणा और अन्य विवरण भरें, फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें।
  • पिन कोड और श्रेणी सहित विवरण डालें।
  • अंत में परिवार के सदस्यों की जानकारी जोड़ें और फॉर्म सबमिट करें।

पात्रता मानदंड क्या है?

इस योजना के तहत सिर्फ एक ही पात्रता है- व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। ये आयु लाभार्थी के आधार कार्ड में दर्ज उम्र से सत्यापित की जाएगी। ध्यान रहे कि इसके लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इस योजना में नामांकन और कार्ड जारी करने के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है। किसी अन्य दस्तावेज की इतनी जरूरत नहीं है।

यह भी पढे़ं: आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का करवा सकते हैं मुफ्त इलाज,कौन उठा सकता लाभ?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 09:33 IST