अपडेटेड 1 November 2023 at 21:13 IST

आई रात सुहागों वाली...लाल लहंगे में दुल्‍हन की तरह सजी सीमा हैदर ने मनाया करवा चौथ, सचिन संग किया डांस- VIDEO

Seema Haider Karva Chauth: करवाचौथ के मौके पर सीमा और सचिन का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


seema Sachin Haider (Image: Instagram, seema_meena_sachin_meena) | Image: self

Seema Haider Karva Chauth: देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए ये व्रत रखती हैं। पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (Bharat)आई सीमा हैदर (Seema Haider) भी आज करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं। उन्होंने भी सचिन मीणा (Sachin Meena) की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखा है।

स्टोरी की तीन बड़ी बातें...

  • सीमा हैदर ने सचिन मीणा के लिए रखा करवाचौथ का व्रत
  • फिल्म DDLJ के गाने पर डांस करते दिखे सचिन-सीमा
  • करवाचौथ पर सीमा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

करवाचौथ पर सीमा का सचिन संग डांस

सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सचिन के साथ फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के फेमश सॉन्ग की लाइनें…‘हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली’ पर सचिन के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में सीमा हैदर ने लाल रंग के शादी के जोड़े में दिख रही है। वहीं सचिन फॉर्मल लुक में नजर आ रहा है।    

‘मेंहदी लगा के16 श्रृंगार कर ले' पर सचिन का डांस

सीमा हैदर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे seema_meena_sachin_meena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में सीमा और सचिन उदित नारायण के गाने ‘मेंहदी लगा ने 16 श्रंगार कर ले, दुल्हन बन जा खुद को तैयार करे ले, कबसे न जाने तेरे पीछे पड़ा हूं’ पर डांस कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karva Chauth: करवाचौथ और हरतालिका तीज, दोनों कितना अलग और क्या है पूजा विधि?

करवाचौथ व्रत में क्या होता है?

करवाचौथ (Karva Chauth) का व्रत महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस दिन वह सुबह के समय सूरज निकलने से पहले सरगी खाती है और फिर पूरे दिन निर्जल व्रत रखकर शाम को चांद की पूजा करने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

इसे भी पढ़ें: करवाचौथ पर पत्नी की बेवफाई! पति से शॉपिंग करवा जीजा संग हुई फरार; पीड़ित बोला- उसकी हर ख्‍वाहिश पूरी करता था...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 November 2023 at 20:49 IST