अपडेटेड 5 June 2024 at 14:03 IST

जश्न का इंतजाम करो...लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद भगवा रंग की साड़ी में खूब थिरकीं सीमा हैदर- VIDEO

इस बीच सीमा हैदर (Seema Haider) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वो बीजेपी का झंडा लेकर डांस कर रही हैं।

Follow :  
×

Share


Seema Haider Dance After Lok Sabha Result 2024 | Image: Instagram

Seema Haider Dance After Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट अब साफ हो चुका है। बीजेपी नीत एनडीए 292 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। हालांकि INDI गठबंधन भी 233 सीटें अपने नाम कर सरकार बनाने का दम भर रही है। इस बीच सीमा हैदर (Seema Haider) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वो बीजेपी का झंडा लेकर डांस कर रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन (Sachin Meena) के प्‍यार में पाकिस्तान (Pakistan) छोड़ भारत आईं सीमा हैदर भगवा रंग की साड़ी पहनी हुई हैं। वीडियो में आवाज आती है 'जश्न का इंतजाम करो, जश्न शुरू हो...' और सीमा हैदर थिरकने लगती हैं। वीडियो में एक तरफ बीजेपी (BJP) का निशान (कमल का फूल) और दूसरी तरफ पीएम मोदी का फोटो देखा जा सकता है।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया वीडियो, हो गया वायरल

सीमा हैदर ने ये वीडियो इंस्‍टाग्राम (Seema Haider Instagram) पर अपलोड किया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरीके का कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीमा हैदर शुरू से ही पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) की मुरीद रही हैं। वो हर मौके पर बीजेपी को सपोर्ट करती हैं।

धूमधाम से जन्मदिन मनाएंगी सीमा हैदर

कुछ दिनों पहले सीमा हैदर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में सीमा कहती है नजर आ रही हैं कि 10 जून को मेरा जन्मदिन (Seema Haider Birthday) है तो मैं सभी को बता रही हूं कि आप सभी को मुझे विश करना है। जिंदगी में मैंने मतलब 27 साल हो गए 28 साल की हो जाऊंगी इतने सालों में मैंने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया। कभी भी केक नहीं काटा था तो भारत में सचिन और मैं प्लान कर रहे हैं कि 10 को हम धूमधाम से जन्मदिन मनाएंगे।

इसे भी पढ़ें- बीच बाजार घसीटा, निर्वस्त्र किया और जमकर पीटा...बिहार में JDU नेता पर जानलेवा हमला; VIDEO VIRAL

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 13:04 IST