अपडेटेड 26 January 2026 at 08:28 IST
Republic Day 2026: 10 हजार पुलिसकर्मी, AI चश्मे और...जमीन से आसमान तक पहरा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर; अभेद्य किले में तब्दील दिल्ली
Republic Day 2026: राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जमीन से लेकर आसमान तक, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है।
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली को पूरी तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। जमीन से लेकर आसमान तक, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है। राजधानी की हाईटेक तरीके से निगरानी की जा रही है जिससे कि किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश न रह जाएं।
राजधानी को आतंकी खतरे से बचाने के लिए लगभग 10,000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें 3,000 सीसीटीवी, AI चश्मे और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इन CCTV कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स और FRS (फेशियल रिकग्निशन सिस्टम) शामिल हैं।
सुरक्षा के कड़े प्रोटोकॉल लागू
आतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा का कड़ा प्रोटोकॉल लागू किया गया है।
हाईटेक तरीके से चप्पे-चप्पे पर निगरानी
उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा के तहत पिकेट, बैरिकेड और बाकी सब कुछ एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग लागू की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को तैनाती, पॉइंट-वाइज ब्रीफिंग, यहां तक कि इमरजेंसी प्लान की भी जानकारी दी गई है। साथ ही उन्हें रिहर्सल भी कराए गए हैं।
देवेश कुमार महला ने आगे बताया कि 150 से ज्यादा शामिल स्टाफ वाले 30 से ज्यादा कंट्रोल रूम हैं, जो सभी कैमरों की निगरानी करेंगे। स्टाफ के पास वीडियो एनालिटिक्स और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से लैस चश्मे है। इस चश्मे के जरिये उन्हें पहचाना जा सकता है कि जिसका चेहरा डेटाबेस से मैच नहीं करता।
जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा
इसके अलावा मल्टी-लेयर बैरिकेडिंग, कई स्तरों पर जांच और तलाशी की व्यवस्था की गई है। नई दिल्ली, उत्तर और मध्य दिल्ली में रूफटॉप पॉइंट्स और भीड़-भाड़ वाले इलाकों की कड़ी निगरानी की जा रही है। सिर्फ यही नहीं, किरायेदारों और घरेलू सहायकों के वेरिफिकेशन की भी चेकिंग की जा रही है। जमीन से लेकर आसमान तक, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है। किसी भी संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम और क्विक रिएक्शन टीमों की तैनात की गई है।
इस बार कौन होंगे चीफ गेस्ट?
77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परेड की सलामी लेंगी। इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सैन्य शक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इसके अलावा देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति की भी शानदार झलक देखने को मिलेगी। इस साल मुख्य अतिथि यूरोपीय संघ (EU) के दो प्रमुख नेता हैं। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला लॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा इस गौरवशाली पल के साक्षी बनेंगे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 08:28 IST