अपडेटेड 22 May 2025 at 12:54 IST
मोबाइल में सीक्रेट नाम, व्हाट्सऐप-टेलीग्राम पर चैटिंग... Jyoti Malhotra ऐसे देती थी पाकिस्तान को देश विरोधी सूचनाएं, बड़ा कबूलनामा
ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। भारतीय नागरिक ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब चैनल की आड़ में देश के खिलाफ एक गहरा और खतरनाक षड्यंत्र रच रही थी।
Youtuber Jyoti Malhotra confession: ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। भारतीय नागरिक ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब चैनल की आड़ में देश के खिलाफ एक गहरा और खतरनाक षड्यंत्र रच रही थी। ट्रैवल विद-जो नाम के यूट्यूब चैनल को चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा का ये अब तक का सबसे बड़ा कबूलनामा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के इशारे पर काम कर रही थी।
दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों को दिए गए बयान में ज्योति ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के लगातार संपर्क में थी और उसके निर्देशों पर दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है। इस दौरान वह पाकिस्तान में अली हसन, शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली और भारत लौटने के बाद व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स के जरिए उनसे देशविरोधी सूचनाओं का लेन-देन करती रही।
पाक हाई कमीशन में बार बार दानिश से मिलती थी ज्योति
ज्योति ने जांच एजेंसियों को बताया कि उसने सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए शाकिर का नाम 'जट रधांवा' नाम से मोबाइल में सेव किया था। इतना ही नहीं, वह दिल्ली में पाक हाई कमीशन में कई बार दानिश से मिलने जाती रही।
यह खुलासा न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सोशल मीडिया और स्वतंत्र ट्रैवलिंग के नाम पर देश विरोधी ताकतें कैसे अपने एजेंट तैयार कर रही हैं। पूरे मामले की जांच खुफिया एजेंसियां तेजी से कर रही हैं और ज्योति के सभी डिजिटल अकाउंट, यात्राओं और संपर्कों की गहन पड़ताल की जा रही है। ये सिर्फ कबूलनामा नहीं, एक बड़े षड्यंत्र की परत-दर-परत कहानी है। जिसका खुलासा अब शुरू हुआ है।
जांच एजेंसियों को ISI से जुड़े होने का शक
हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को शक है ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रही थी और भारत में मौजूद खुफिया एजेंट्स की पहचान उजागर करने की कोशिश में लगी हुई थी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 10:59 IST