अपडेटेड 9 July 2023 at 08:33 IST
Sawan Somwar Vrat: ऐसे लोग भूलकर भी न करें सावन सोमवार के व्रत, बढ़ सकती है परेशानी
सावन महीने में सोमवार के व्रत का काफी महत्व है। इस दिन लोग शिव जी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत उनकी पूजा करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को सावन में व्रत करने की मनाही होती है।
Sawan Somwar Vrat 2023: महादेव के प्रिय माह सावन की शुरूआत हो चुकी है और कल यानी 10 जुलाई 2023 से सावन के पहले सोमवार व्रत की शुरूआत होने वाली है। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कुछ परिस्थितियों में सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए। आज आपको हम उन्हीं परिस्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या आप भी करते हैं सावन के सोमवार का व्रत
दरअसल, सावन के सोमवार को बच्चे, नौजवान, कुंवारी कन्याएं, बूढ़ें और महिलाएं सभी शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए विधि पूर्वक शिवजी की पूजा और व्रत रखते हैं, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ परिस्थितियों में सावन के सोमवार का व्रत करने की मनाही है। आइए जानते हैं किन लोगों को सावन के सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए।
इन परिस्थितियों में न रखें सावन के सोमवार का व्रत
- इस सावन अगर बुजुर्ग लोग भी सोमवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो ऐसा करने से बचें। क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक क्षमता में भी कमी आती है और शरीर कमजोर होने लगता है। ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति को व्रत रखने से बचना चाहिए।
- सावन का महीना मानसून का होता है। ऐसे में अक्सर बीमारियां लोगों को अपना शिकार बना लेती है। अगर आपकी सेहत भी ठीक नहीं है या आप पहले ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आपको व्रत रखने से बचना चाहिए।
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जो महिलाएं गर्भवती हो उन्हें भी सावन सोमवार का व्रत रखने से बचना चाहिए। ऐसी महिलाएं बिना व्रत के भी शिव जी की पूजा कर सकती हैं। कहा जाता है कि गर्भावस्था के दौरान व्रत रखने से गर्भस्थ शिशु पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें... Sawan Ke Upay: दांपत्य जीवन से लेकर आर्थिक परेशानियों तक को दूर कर सकता है ये छोटा सा उपाय
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 July 2023 at 08:28 IST