अपडेटेड 14 August 2023 at 09:07 IST
Sawan 2023: भोले को बेहद प्रिय हैं ये 7 फूल, जानें किसे चढ़ाने से मिलता है कौन सा फल
शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है। ऐसे में अगर आप सावन के सोमवार के दिन भोले को उनके प्रिय फूलों को चढ़ाते हैं तो आपकी मनोकामना पूरी होती है।
Sawan 2023 Bhagwan Shiv Ke Priya Phool: देवों के देव महादेव की सबसे ज्यादा आराधना सावन माह में ही की जाती है, क्योंकि ये पूरा का पूरा महीना भोले को समर्पित होता है और इस महीने में शिवजी को प्रसन्न करना बहुत ही आसान होता है। अगर आप सावन में शंकर जी को उनके प्रिय फूल अर्पित करते हैं तो वो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किसी इच्छा के लिए कौन सा फूल शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- भोलेनाथ को कौन-कौन से फूल प्रिय है?
- किस फूल को चढ़ाने से कौन सी इच्छा पूरी होती है?
भोलेनाथ को कौन-कौन से फूल प्रिय हैं?
शिवजी को वैसे तो बहुत सारी चीजें पसंद है, लेकिन उनमें कुछ चीजें उनकी प्रिय है जिसमें बेलपत्र का फूल, शमी का फूल, आंकड़े का फूल, अलसी का फूल, चमेली का फूल, धतूरे का फूल, कनेर का फूल शामिल है। आइए जानते हैं किस इच्छा के लिए किस फूल को चढ़ाने से लाभ होता है।
किस फूल को चढ़ाने से कौन सी इच्छा पूरी होती है?
कनेर का फूल
कनेर के फूल की आभा और सुगन्ध भगवान शिव को बहुत प्रसन्न करती हैं। इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
चमेली का फूल
शिव पूजा में चमेली के फूलों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के वाहन सुख में वृद्धि होती है और जिन लोगों की बार-बार वाहन दुर्घटना होती है उन्हें सावन में यह पुष्प शिवलिंग पर जरूर चढ़ाने चाहिए।
बेलपत्र का फूल
ये बात तो हर किसी को मालूम है कि शिवजी को बिल्वपत्र कितना प्रिय है, लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि भोले को बेल की पत्तियां ही नहीं बल्कि इसके फल-फूल भी बहुत प्रिय हैं। सावन मास में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके विवाह और दाम्पत्य जीवन में किसी भी तरह की समस्या है तो तुरंत ही समाप्त हो जाएगी।
धतूरे का फूल
धतूरा भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इसके पुष्प को शिवलिंग पर चढ़ाने से संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती है और जो लोग पुत्र प्राप्ति के उद्देश्य से इसके पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाते है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है।
अलसी का फूल
सावन के महीने में अगर आप शिवलिंग पर अलसी के फूल अर्पित करते हैं, तो इससे आपके रोगों का नाश होता है। साथ ही ऐसा करने पर आपको मां लक्ष्मी और विष्णु जी की भी कृपा मिलती है जिसकी वजह से आर्थिक उन्नति भी होती है।
आक के फूल
आकड़े का पौधा घर के बाहर लगाना शुभ माना जाता हैं। सावन मास में इसके फूलों से भगवान शिव का पूजन और रूद्री पाठ करने पर सभी तरह के रोगों का नाश होता है और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।
शमी का फूल
शमी का फूल महादेव को अत्यंत प्रिय है। इसके पत्ते ही नहीं अगर फूल को भी शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है तो व्यक्ति को कई सारे फायदे होते हैं। साथ ही शमी के फूलों को शिवलिंग पर चढ़ाने से चंचल मन में स्थिरता आती है और ऐसा करने वाला व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी बनता है।
यह भी पढ़ें... Sawan Somwar 2023: सावन का छठा सोमवार आज, बन रहे हैं दुलर्भ संयोग; इस विधि से करें पूजा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 August 2023 at 09:03 IST