अपडेटेड 25 January 2026 at 18:58 IST

Sarkari Naukri: इस राज्य में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, लैब असिस्टेंट के 800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

Sarkari Naukri: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है। जानें अन्य डिटेल्स…

Follow :  
×

Share


12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका | Image: JaipurRssb

Sarkari Naukri 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2026 की एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 804 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग और कॉलेज शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण महकमे शामिल हैं। जो अभ्यर्थी विज्ञान या भूगोल जैसे विषयों के साथ 12वीं पास कर चुके हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार में सेवा करने का यह एक शानदार अवसर है।

27 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार एसएसओ (SSO) पोर्टल के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 फरवरी 2026 तक का समय दिया गया है। 

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे, इसलिए कैंडिडेट्स लास्ट मिनट की टेक्निकल समस्याओं से बचने के लिए समय रहते अपना पंजीकरण (OTR) और आवेदन पूरा कर लें।

क्या है एलिजिबिलिटी?

इस भर्ती अभियान के तहत पदों को दो मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है। गैर-अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए 697 पद और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए 107 पद आरक्षित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, लैब असिस्टेंट (विज्ञान) के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, भूगोल के पदों के लिए संबंधित विषय के साथ 12वीं पास उम्मीदवार पात्र होंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और पढ़ने का ज्ञान होने के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना भी आवश्यक है।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक, आरक्षित वर्गों जैसे ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। 

एप्लीकेशन फी की बात करें तो सामान्य श्रेणी और क्रीमी लेयर के ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, OBC, EWS, SC, ST और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये है। 

एप्लीकेशन प्रोसेस 

चयन प्रक्रिया की बात करें तो, उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 और 10 मई 2026 को किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले SSO पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। 
  • लॉगिन के बाद Recruitment Portal में विजिट करें। 
  • फिर ‘Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026 - Apply Now’ पर क्लिक करें। 
  • अपना आवेदन फॉर्म भरें, सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें। 

ये भी पढ़ें:  Sarkari Naukri 2026: भारतीय नौसेना में निकली भर्ती, 260 पदों के लिए आवेदन शुरू, 1.25 लाख तक मिलेगी सैलरी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 18:58 IST