अपडेटेड 13 April 2024 at 11:40 IST

CBI की जारी की गई मेल ID पर दिखा संदेशखाली पीड़ितों का दर्द, 24 घंटे में 50 शिकायतें दर्ज

संदेशखाली मामला हाथ में आते ही सीबीआई ने ईमेल आईडी पर शिकायतें दर्ज कराने की अपील की। 24 घंटों के भीतर ही इस पर 50 शिकायतकर्ताओं ने खुद को रजिस्टर करा लिया है।

Follow :  
×

Share


शाहजहां शेख | Image: file

Sandeshkhali News:  पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न और जबरन जमीन कब्जाने वाले मामलों को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने गंभीर माना। ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई और सीबीआई को केस सौंप दिया गया।

10 अप्रैल 2024 को हाईकोर्ट के  आदेश के बाद सीबीआई ने ईमेल आईडी जारी की।  sandeshkhali@cbi.gov.in लांच करने के बाद आज पहले दिन इस मेल आईडी पर महिलाओं और जबरन जमीन कब्जाने से जुड़ी तकरीबन 50 शिकायतें मिलीं।

वैरिफाई की जा रही शिकायतें

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पब्लिक अपील के बाद 50 शिकायतें मिली हैं। प्रोसेस के तहत पहले सीबीआई इन शिकायतों को वैरिफाई करेगी? जानने की कोशिश कि क्या ये शिकायतें सही हैं? इसके बाद जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

सन्देशखाली में महिलाओ के उत्पीड़न, ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद पहले सीबीआई ने शेख शाहजहां और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था।

हाईकोर्ट का आदेश

हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर कहा था कि संदेशखाली में महिलाओं और जमीन से जुड़े अपराध के और भी मामलों की जांच सीबीआई करे। ये भी कि पीड़ित सीधे सीबीआई से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके बाद ही सीबीआई ने ईमेल आईडी जारी की। साथ ही 24 परगना के डीएम को पब्लिक नोटिस निकालकर पब्लिक से सीबीआई को शिकायत करने की अपील कराई गई।  

2 मई को कोर्ट को रिपोर्ट

अदालत ने केंद्रीय एजेंसी को 2 मई की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय की। इस मसले पर एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार को सीबीआई को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। एजेंसी पहले से ही संदेशखली में  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के उकसावे पर ईडी टीम को निशाना बनाने वाली भीड़ वाले मामले की जांच कर रही है। सीबीआई तीन मामलों की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- 'संदेशखाली के पीड़ित अब बिना किसी डर के करें शिकायत', CBI ने जारी की ईमेल आईडी

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 08:42 IST