अपडेटेड 16 October 2025 at 07:58 IST

'सनातन वही है जो हमेशा से है और रहेगा', वेदों के अमर राज के बारे में विनय आर्य ने बताया, विस्तार में समझे- VIDEO

वीडियो में विनय आर्य सनातन धर्म की अनादि और शाश्वत प्रकृति पर जोर देते हैं, जो वेदों पर आधारित है। आइए, इसे डिटेल में समझते हैं।

Follow :  
×

Share


विनय आर्य | Image: Republic

Sanatana Dharma: रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में विनय आर्य ने सनातन पर अपने विचार व्यक्त किए। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महासचिव विनय आर्य ने सनातन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सनातन वही है जो हमेशा से है और रहेगा। इसमें कभी भी बदलाव नहीं आता है।

विनय आर्य ने कहा कि सनातन की विशेषता है कि इसमें कभी भी बदलाव नहीं आता है। यह हमेशा एक जैसा रहता है। उन्होंने सूर्य का उदाहरण देते हुए कहा कि सूर्य की रोशनी आज से हजारों साल पहले जैसी थी, आज भी वैसी ही है और आगे भी वैसी ही रहेगी।

वेद का ज्ञान कभी भी बदलने वाला- विनय आर्य 

विनय आर्य ने कहा कि वेद सनातन का मूल है। वेद का ज्ञान कभी भी बदलने वाला नहीं है। इसमें हमेशा एक ही बात कही गई है कि ईश्वर एक है और वह सारे संसार को चलाता है।

आर्य समाज और सनातन कैसे जुड़ा हुआ है? 

विनय आर्य ने कहा कि आर्य समाज सनातन से जुड़ा हुआ है। आर्य समाज का उद्देश्य वेद के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ईश्वर की गहराई से मान्यता और अपने अंदर विश्वास रखने वालों की संस्था है।

विनय आर्य कहते हैं कि, "सनातन वही है जो हमेशा से था और रहेगा।" वे इसे वेदों से जोड़ते हैं, जो अनादि हैं, न तो कभी बने, न कभी नष्ट होंगे। वेदों की विद्या आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी हजारों साल पहले थी। यह सनातन की असली ताकत है- यह न पुराना है, न नया; बस शाश्वत।

समय के साथ अपरिवर्तन- विनय आर्य

विनय आर्य बताते हैं कि सनातन में कोई "नया" या "पुराना" नहीं आता, क्योंकि यह तो मूल रूप से वही है। उदाहरण के तौर पर, वेदों की सीख (जैसे नैतिकता, विज्ञान और जीवन दर्शन) आज की दुनिया में भी लागू होती है, बिना किसी बदलाव के।
विनय आर्य आर्य समाज से हैं, जो स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित सुधारवादी आंदोलन है। वे सनातन को वेदों तक सीमित रखने पर जोर देते हैं, न कि बाद की परंपराओं (जैसे मूर्तिपूजा या अवतारों) पर।

राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन को कामयाब बनाने में हमारे इन पार्टनर्स का अहम योगदान

Co-Presented By:

Reliance Digital- Personalising Technology, and 
Canara Bank - Together We can

Driven by: Mahindra ScorpioN: “The Big Daddy of SUVs”

Prayer Partner: Parimal Bharat Vasi Agarbatti- The Fragrance of India

Associate Partner: Bhutani Infra- Inspired by Innovation

Exchange Partner: National Stock Exchange- Enabling a billion Dreams

Payments Partner: BHIM- Bharat Ka Apna Payments App. Sabse Bharosemand aur Surakshit!

State Partners: 

Uttar Pradesh Shasan
Maharashtra Government
Chhattisgarh Shasan
Uttarakhand Shasan
Haryana Sarkar
Government of Tripura

Education Partner: Parul University - Vadodara, Gujarat.

Beverage Partner: Campa Energy - Energy ka blast, Super fast.

यह भी पढ़ें: Youtube Music और Youtube TV की सेवाएं ठप, लाखों यूजर्स प्रभावित

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 07:31 IST