अपडेटेड 26 February 2025 at 19:20 IST
Sambhal: शाही जामा मस्जिद की होगी रंगाई पुताई? इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा फैसला, मस्जिद कमेटी दे रही ये तर्क
Sambhal: संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट फैसला करेगा। इस बीच मस्जिद कमेटी अपना तर्क दे रही है।
Sambhal: संभल के शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल सुनवाई होने वाली है। दरअसल, मस्जिद कमेटी शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई करवाना चाहता है। रमजान आने वाला है, इसलिए शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई की मांग हो रही है।
बता दें, मस्जिद कमेटी की तरफ से शाही जामा मस्जिद की देखरेख की जाती है और हर साल रमजान से पहले रंग रोगन और पुताई का काम करवाया जाता है। हालांकि, इस साल मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच अब प्रशाशन इसकी इजाजत नहीं दे रहा। मस्जिद कमेटी का कहना है कि हर साल हम ये करते हैं फिर भी हमने इस साल स्थानीय प्रशासन और एएसआई को हमने चिट्ठी लिखी।
मस्जिद कमेटी को प्रशासन की ओर से नहीं मिला कोई जवाब
मस्जिद कमेटी ने कहा कि किसी की भी तरफ से जवाब नहीं आने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अब कल इस मामले की सुनवाई होनी है। इस मामले में अब कोर्ट तय करेगा कि मस्जिद की रंगाई-पुताई होनी चाहिए या नहीं।
कोर्ट ने तय की सुनवाई की तारीख
जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति द्वारा दायर इस याचिका पर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने सुनवाई के लिए यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने कहा, "आज वकील न्यायिक कार्य से दूर रहे। दूसरे पक्ष के वकील हरिशंकर जैन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश हुए, जबकि सरकार की ओर से अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय कुमार सिंह पेश हुए। बाकी प्रतिवादियों के वकील मौजूद नहीं हुए।"
संभल हिंसा के 29 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
संभल के जामा मस्जिद में ASI सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी पक्ष को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने गिरफ्तार 29 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपी पक्ष अब इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। बता दें, ये सभी आरोपी संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में चार लोग की मौत और 29 पुलिसकर्मियों के घायल होने के मामले में जेल में बंद हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 19:20 IST